फिल्म जगत

अपनी इस बीमारी का इलाज कराने अनिल कपूर पहुंचे जर्मनी, फैन्स ने मांगी सलामती की दुआ…

मुंबई। हिन्दी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता अनिल कपूर बीमारी का इलाज कराने जर्मनी के सड़कों पर वॉक करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने एक वीडियो पोस्ट करते हुए बताया कि उनके इलाज का आखिरी दिन है और वह डॉक्टर से मिलने जा रहे हैं। पोस्ट देखने के बाद फैन्स उनके ठीक होने की दुआएं करने लगे।

अनिल कपूर ने ब्लैक कलर का लॉन्ग कोट, ब्लैक पैंट और ब्लैक टोपी पहनी है। उनके ऊपर बर्फ गिरती नजर आ रही है। वीडियो के बैकग्राउंड में मोहित चौहान का गाना ‘फिर से उड़ चला’ गाना बज रहा है।

इसके साथ अनिल कपूर ने कैप्शन में लिखा- ‘बर्फ के बीच एक परफेक्ट वॉक। जर्मनी में आखिरी दिन। मैं डॉक्टर मुलर से अपने आखिरी इलाज के लिए मिलने जा रहा हूं। उनका और उनके जादुई टच के लिए मैं शुक्रगुजार हूं।‘

इसके साथ कमेंट सेक्शन में अनिल कपूर ने लिखा, ‘जब हम आम लोग बर्फ देखते हैं तो उत्साहित हो जाते हैं और अच्छे लगते हैं।‘ वहीं सोनम कपूर की दोस्त और फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता लिखती हैं, ‘अनिल अंकल कंटेट के मामले में हम आपको कैसे हरा सकते हैं।‘ कमेंट बॉक्स में जहां कई यूजर्स ने उनके फिटनेस की तारीफ की तो वहीं कइयों ने उनके इलाज की खबर पर चिंता जाहिर की। एक ने लिखा- ‘जनाब, कैसा इलाज? आप तो बहुत फिट हैं। अच्छे स्वास्थ्य की कामना।‘ एक अन्य ने कहा, ‘अपनी तबीयत का ख्याल रखिए।‘ एक फैन ने पूछा- ‘क्या हुआ सर आपको?’

पिछले साल अक्टूबर में अनिल कपूर ने एक पोस्ट लिखकर बताया था कि वह 10 साल से अकिलिज टेंडन (Achilles Tendon) की समस्या से जूझ रहे थे। उस वक्त अनिल कपूर ने बताया कि डॉक्टर मूलर ने उनका ट्रीटमेंट किया और फिर से वह चलने-दौड़ने लगे। बता दें कि इस बीमारी में पैरों के निचले हिस्से में दर्द होता है जिससे चलने में दिक्कत होती है।

Back to top button