रायपुर

अमित जोगी ने टीएस तुलसी को राज्यसभा के लिए कांग्रेस प्रत्याशी बनाए जाने पर कहा- छत्तीसगढ़ में आऊटसोर्सिंग न हो

रायपुर। जोगी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने राज्यसभा के लिए कांग्रेस से टीएस तुलसी का नाम तय किए जाने पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को चाहिए कि वे आऊटसोर्सिंग बंद करवाएं। सोंटा मरवाने, भौंरा चलाने और गेंड़ी चढ़ने से ही छत्तीसगढ़िया होना पर्याप्त नहीं है। छत्तीसगढ़ियों के हितों की रक्षा भी होनी चाहिए।

छत्तीसगढ़ से टीएस तुलसी को राज्यसभा उम्मीदवार बनाए जाने पर अमित जोगी ने अपनी कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस में नेताओं का कमी हो गई है जो आउटसोर्सिंग के जरिए बाहर से नेता आयातित करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ से राज्यसभा में कोई भी जाए किंतु उसे कम से कम छत्तीसगढ़िया तो होना ही चाहिए।

उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पर कटाक्ष करते हुए कहा कि असली छत्तीसगढ़वाद    छत्तीसगढ़वासियों के अधिकारों की रक्षा करना है न कि सोठें मरवाकर और गेड़ी चढ़कर फोटो खिंचवाना। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़िया होने का दिखावा करते हैं। यदि उनमें छत्तीसगढ़ के अस्मिता से प्रेम होता तो राज्यसभा में छत्तीसगढ़ का ही कोई नेता गया रहता न कि आउटसोर्सिंग के जरिये बाहर से मंगाना पड़ता।

Back to top button