मध्य प्रदेश

भोपाल का अब्बास नगर रोड अब शहीद भगत सिंह मार्ग बना

सड़क का नाम बदला, विधायक ने लोकार्पण किया

भोपाल। राजधानी भोपाल के वार्ड-1 गांधीनगर स्थित अब्बास नगर मार्ग का नाम बदला गया है। यह सड़क अब शहीद भगत सिंह मार्ग के नाम से पहचानी जाएगी। शुक्रवार को विधायक रामेश्वर शर्मा ने सड़क का लोकार्पण भी कर दिया। यहां के रहवासियों द्वारा लंबे समय से इस सड़क का नाम बदले जाने की मांग की जा रही थी।
इस अवसर पर विधायक शर्मा ने बताया कि मैं जब भी क्षेत्र के दौरे पर आता था तो लोगों की कई सारी मांगों को सुनता था। उनमें एक मांग जो हमेशा उठती थी, वह थी अब्बास नगर मार्ग का नाम बदलना। जनता का सेवक होने के नाते मेरा कर्तव्य है कि मैं उनकी मांगों को पूरा करूं। इसलिए गांधी नगर स्थित अब्बास नगर मार्ग का नाम बदलकर शहीद भगत सिंह मार्ग किया गया। उन्होंने बताया कि चाहे सड़क मार्ग हो, पुल-पुलिया या पार्क हों, हर स्थान से उसके आसपास के क्षेत्र के रहवासियों का जुड़ाव होता है। जब इन स्थानों का नामकरण महापुरुषों और शहीदों के नाम पर किया जाता है तो उनका जुड़ाव आस्था में बदल जाता है, क्योंकि वह जानते हैं कि यदि आज आजाद भारत में चैन की सांस ले पा रहे हैं तो उन्हीं महापुरुषों और शहीदों की बदौलत। इसलिए ये स्थान फिर विशेष महत्व के हो जाते हैं। शहीद भगत सिंह के नाम पर मार्ग के नामकरण का एक उद्देश्य यह भी है कि न सिर्फ वर्तमान बल्कि आने वाली पीढ़ी भी इन नामों की महिमा को समझते हुए देश के लिए प्राणार्पण करने वाले बलिदानियों के महत्व को समझे और हमारे गौरवशाली अतीत पर गर्व करें।
विधायक ने कई स्थानों का निरीक्षण भी किया
विधायक शर्मा ने नए नाम से शहीद भगत सिंह मार्ग के लोकार्पण के साथ ही हरिओम बस्ती में रोड का लोकार्पण, भगत सिंह नगर में निगम की निर्माणाधीन दुकानों का निरीक्षण, बजरंग दशहरा मैदान में मिनी स्टेडियम का निरीक्षण, संत रविदास सब्जी मंडी का निरीक्षण, झूलेलाल मार्केट में सड़क का निरीक्षण व बस स्टैंड एवं शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का निरीक्षण भी किया। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण होने से झूलेलाल मार्केट के व्यापारियों के आवागमन में होने वाली परेशानियों को दूर होगी।

Back to top button