छत्तीसगढ़रायपुर

बस्तर में पूर्व मंत्री सहित भाजपा के 70 कार्यकर्ता गिरफ्तार, शहर बंद कराने निकले थे ….

रायपुर। के बस्तर जिला मुख्यालय जगदलपुर में मंगलवार को भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता केदार कश्यप समेत लगभग 70 भाजपा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जगदलपुर नगर निगम के संजय गांधी वार्ड के 40 परिवारों से महिला पार्षद द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने के नाम पर प्रत्येक परिवार से 25 हजार रुपये लेने का आरोप लगा है। इस मामले में पार्षद के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग लेकर पीड़ित परिवारों और भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा 20 दिनों से बोधघाट थाने के सामने धरना प्रदर्शन किया जा रहा है।

20 दिनों के प्रदर्शन के बाद भी इस मामले पर एफआईआर दर्ज नहीं किए जाने पर भाजपा ने मंगलवार को नगरबंद का आह्वाहन किया था। हालांकि भाजपा ने इस बंद से पहले बस्तर चैंबर ऑफ कॉमर्स से समर्थन मांगा था, लेकिन चैंबर के अध्यक्ष मनीष शर्मा ने कहा कि यह राजनीतिक बंद है। इससे व्यापारियों व जनता का कोई हित नहीं जुड़ा है, जिस वजह से बस्तर चेंबर ऑफ कॉमर्स ने बंद को समर्थन देने से मना कर दिया।

मंगलवार सुबह से ही भाजपाइयों द्वारा बंद को सफल बनाने दुकानों को बंद करवाने की कोशिश की। उसी दौरान पुलिस ने पूर्व मंत्री व भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता केदार कश्यप, पूर्व विधायक संतोष बाफना, पूर्व विधायक बैदू राम कश्यप समेत लगभग 70 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल केदार कश्यप को नगरनार थाने में पुलिस की निगरानी में रखा गया है।

Back to top button