दुनिया

एलन को फिर मिलने का वायदा, कोटा से उत्तर प्रदेश के लिए 8 बसों से रवाना हुए 263 स्टूडेंट

एलन परिसर में सेनेटाइज करते बसों को।

राजस्थान/कोटा (गुणनिधि मिश्रा) ।  कोटा से सभी प्रमुख राज्यों के लिए बस व ट्रेन से बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स की रवानगी के बाद अब किसी भी कारण से शेष रह चुके स्टूडेंट्स की रवानगी शुरू हो गई है। इस क्रम में गुरुवार को उत्तर प्रदेश के लिए स्टूडेंट्स एलन साकार कैम्पस से 8 बसों से रवाना हुए। इन स्टूडेन्ट्स के लिए कोटा से ही बसों की व्यवस्था की गई। यहां 263 स्टूडेंट्स रात 9। 30 बजे रवाना हुए। ये बसें झांसी, बांदा, चित्रकूट, प्रयागराज, वाराणसी, कानपुर, लखनऊ, गोरखपुर, बस्ती, आगरा, एटा, बदायूं, बरेली, मथुरा, बुलंदशहर, मेरठ, मुज्जफरनगर एवं अयोध्या के कोटा में रह रहे स्टूडेंट्स को ले जा रही है।

स्टूडेंट्स की रवानगी से पहले पूरे निर्धारित मापदण्ड पूरे किए गए। शहर के कुन्हाड़ी और राजीव गांधी नगर क्षेत्र में रहने वाले स्टूडेंट्स को एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के वाहनों के माध्यम से झालावाड़ रोड स्थित एलन साकार कैम्पस पहुंचाया गया। यहां इन सभी स्टूडेंट्स के सामान एलन स्वच्छता ब्रिगेड द्वारा बसों तक पहुंचाए गए। इससे पहले यहां खड्ी बसों को सेनेटाइज किया गया। एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट द्वारा बसों को अन्दर व बाहर से सेनेटाइज किया गया। इसके बाद एलन साकार कैम्पस पहुंचे स्टूडेंट्स की थर्मल टेस्टिंग की गई, टेम्पेरेचर लेने के दौरान उन्हें जागरुक किया गया, सावधानियां रखने की बात कही गई। इसके बाद जब स्टूडेंट्स बसों के लिए रवाना हुए तो उन्हें फूड पैकेट दिए गए, जिसमें खाना और अल्पाहार था। अल्पाहार में स्टूडेंट्स को चाकलेट, नमकीन, वैफर्स, बिस्किट, पानी की बोतल दी गई। यही नहीं सभी स्टूडेंट्स को मास्क दिए गए और पहनने के भी निर्देश दिए गए।

इस अवसर पर निदेशक एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के नवीन माहेश्वरी भी एलन साकार परिसर पहुंचे और स्टूडेंट्स से बातचीत की। उन्हंे बेस्ट आफ लक कहा तथा परीक्षा के लिए तैयार रहने की बात कही। उन्होंने रास्ते में बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में भी बताया। इस अवसर पर स्टूडेंट्स ने भी एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट का धन्यवाद जताया।

उल्लेखनीय है कि कोटा से अब तक 43 हजार स्टूडेंट्स की सकुशल रवानगी हो चुकी है। इसमें 16 ट्रेनों से 18080 तथा 1022 बसों से 25 हजार से अधिक स्टूडेंट्स पहले ही रवाना हो चुके हैं।

Back to top button