मध्य प्रदेश

दमोह में मजदूर को खुदाई में मिले 136 साल पुराने 240 चांदी के सिक्के, सुबह लेकर थाने पहुंच गया

सिक्के मिलने के बाद घर ले गया, लेकिन पकड़े जाने के डर से रातभर सो नहीं सका युवक, सिक्के जप्त कर पुलिस ने बंद करा दी खुदाई

दमोह। मध्यप्रदेश के दमोह में घर के निर्माण के लिए खुदाई के दौरान एक लेबर को चांदी के ब्रिटिश कालीन 240 सिक्के मिले हैं। एक मटके में रखे मिले इन सिक्कों को लेकर मजदूर अपने घर लेकर चला गया। वह सिक्के ले तो गया, लेकिन उसे पकड़े जाने का डर सताने लगा। इसी डर के चलते वह रात भर सो नहीं सका, फिर अगले दिन सुबह वह सिक्कों को लेकर थाने पहुंच गया और उसने सारे सिक्के थाने में जमा करा दिए। सिक्कों पर विक्टोरिया एम्प्रेस की छाप है, जो ब्रिटिशकालीन बताए जा रहे हैं।

लेबर हल्ले अहिरवार, जिसे सिक्के मिले।

कोतवाली पुलिस के अनुसार दमोह के बड़ापुरा क्षेत्र में रहने वाले हल्ले अहिरवार ने थाने में लाकर सिक्के सुपुर्द किए हैं। उसका कहना है कि घर निर्माण के लिए कालम के लिए गड्ढे खोदते समय उसे एक मटके में 240 सिक्के मिले थे। शाम को वह सिक्के लेकर घर चला गया था, लेकिन सुबह उसे कोतवाली में सुपुर्द कर दिए। पुलिस द्वारा मौका मुआयना कर नियमानुसार कार्रवाई कर रही है। फिलहाल, पुलिस ने यहां पर खुदाई का काम रुकवा दिया है। केवल मिट्टी को समतल करने की इजाजत दी गई है। हालांकि जमीन के अंदर मिले खनिज में खनिज विभाग या फिर धन दौलत के मामले में पुरातत्व विभाग का काम होता है, लेकिन यहां पुरातत्व विभाग की टीम मौजूद नहीं है, इसलिए पुलिस द्वारा ही कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल, पुलिस ने सिक्के जब्त कर लिए हैं और उनकी कीमत का पता लगाया जा रहा है। वहीं, सर्राफा व्यापारी राजेश सोनी ने बताया कि ब्रिटिश कालीन विक्टोरिया रानी वाले सिक्के बाजार में 800 रुपए प्रति सिक्के के हिसाब से बेचे जाते हैं। यदि खुदाई में मिले 240 सिक्कों की कीमत वर्तमान कीमत के आधार पर एक लाख 92 हजार रुपए होगी।

वह स्थान, जहां खुदाई के दौरान सिक्के मिले।

मकान मालिक को नहीं थी जानकारी

ज्ञात हो, जिस जगह कॉलम के लिए गड्ढा खोदते समय युवक को सिक्के मिले हैं वह काफी पुराना मकान है। जहां पर उपाध्याय परिवार के लोग संयुक्त रूप से रहते हैं। परिसर में एक मंदिर बना हुआ है और वहीं पर कालम बनाकर स्लैप डालने के लिए खुदाई की जा रही थी। दूसरी ओर मकान मालिक मीनाक्षी उपाध्याय का कहना है कि हमें पता ही नहीं चला, कब सिक्के मिले और कब लेबर सिक्के लेकर चला गया है। अगले दिन से वह काम पर भी नहीं आया। वो तो सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली कि मेरे घर में खुदाई के दौरान चांदी के सिक्के मिले हैं। लोगों का अनुमान है कि घर काफी पुराना है, इसलिए 240 चांदी के सिक्के यहां पर खुदाई में मिले हैं। यदि यहां पर और खुदाई की जाए तो और भी धन मिल सकता है।

 

Back to top button