राजस्थान

बढ़ते सड़क हादसों को रोकने अब परिवहन विभाग भी हाईवे पर काटेगा चालान….

जयपुर. अब सड़क सुरक्षा संबंधी चालान भी काटे जाएंगे. हाईवे पर बढ़ते सड़क हादसों को रोकने के लिए इंटरसेप्टर लेने का निर्णय लिया गया है. इंटरसेप्टर रोड सेफ्टी फंड से दी जाएंगी. इसके लिए उच्च स्तर से अनुमति भी मिल गई है. प्रथम चरण में सभी 13 आरटीओ में एक-एक इंटरसेप्टर दी जाएगी.

अब दूरस्थ इलाकों में भी तेज रफ्तार वाहन चलाने पर चालान कटेगा. दरअसल, यातायात पुलिस की तरह अब परिवहन विभाग भी हाईवे पर इंटरसेप्टर से निगरानी करेगा. परिवहन विभाग के पास अभी तक कोई इंटरसेप्टर नहीं है. विभाग अपने सामान्य उड़नदस्तों की मदद से कॉमर्शियल वाहनों के बकाया टैक्स, ओवरलोड आदि के ही चालान काट रहा है.

इसके लिए करीब 3 करोड़ का बजट भी सड़क सुरक्षा कोष से दिया गया है. जल्द ही इंटरसेप्टर की खरीद की जाएगी. यदि यह प्रयोग सफल हुआ तो डीटीओ स्तर पर इंटरसेप्टर लगाई जाएंगी. ये इंटरसेप्टर केवल तेज रफ्तार व सीट बेल्ट वाले चालान ही बनाएंगी.

Back to top button