राजस्थान

सिरोही में डाक मतपत्रों से मतदान के लिए फेसिलिटेशन सेंटर स्थापित

सिरोही.

राजस्थान के सिरोही में आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए डाक मतपत्रों से मतदान के लिए फेसिलिटेशन सेंटर स्थापित किए गए हैं। जिले के निर्वाचन कर्तव्य में नियोजित सिविल, पुलिस, केंद्रीय कार्मिकों अन्य (प्राइवेट) और अनिवार्य के डाक मतपत्रों के जरिए मतदान के लिए फेसिलिटेशन सेंटर, पीवीसी स्थापित कर उनके प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी शुभम चौधरी ने बताया कि सामुदायिक भवन पुलिस लाइन सिरोही में पुलिस फोर्स, आरएसी, जीआरपी के लिए द्वितीय चरण 18 से 20 अप्रैल और 22 से 24 अप्रैल को (सवेरे नौ बजे से सायं पांच बजे तक) फेसिलिटेशन सेंटर स्थापित किया गया है, जिसके प्रभारी जिला खेल अधिकारी अशोक चौधरी होंगे। ट्रेनिंग सेंटर विधि कॉलेज सिरोही में प्रशिक्षण ले रहे कार्मिकों के लिए प्रथम चरण 16 और 18 अप्रैल 2024 (19 से 21 अप्रैल 2024 को प्रशिक्षण लेने वाले कार्मिक जो प्रथम फेज के जिले में होने वाले चुनावी क्षेत्र से हैं, वे अपने पदस्थापित संबंधित सहायक रिटर्निंग अधिकारी सिरोही, पिंडवाड़ा-आबू, रेवदर के यहां स्थापित फेसिलिटेशन सेंटर पर मतदान करेंगे)। द्वितीय चरण 16 से 21 अप्रैल 2024 (सवेरे नौ बजे से शाम पांच बजे तक) फेसिलिटेशन सेंटर स्थापित किया गया है, जिसके प्रभारी एक्सईएन जिला परिषद भगवान सिंह होंगे। सहायक रिटर्निंग अधिकारी (एसडीएम) कार्यालय सिरोही, पिंडवाड़ा-आबू और रेवदर में प्रथम चरण के लिए मतदान करने वाले कार्मिक जिनका प्रशिक्षण 19 से 21 अप्रैल को है। अन्य दलों/प्रकोष्ठों/निगरानी दलों में नियुक्त अधिकारी/कार्मिक और वाहन चालक मय टीम के लिए प्रथम चरण 16 और 18 अप्रैल 2024 को (सवेरे नौ बजे से सायं पांच बजे तक) फेसिलिटेशन सेंटर स्थापित किया गया है, जिसके सिरोही के प्रभारी उप निदेशक महिला अधिकारिता विभाग सिरेाही के योगेंद्र देथा, पिंडवाड़ा-आबू के प्रभारी सीबीईओ सुरेश कुमार और रेवदर के प्रभारी सीबीईओ रेवदर पूनम सिंह सोलंकी होंगे।

जिला स्तरीय फेसीलिटेशन सेंटर- शेष रहे सभी कार्मिकों के लिए 22 से 24 अप्रैल 2024 को (सवेरे नौ बजे से शाम पांच बजे तक) होगा, जिसके प्रभारी समाज कल्याण अधिकारी मोहम्मद अशफाख होंगे। अंतिम प्रशिक्षण (रवानगी स्थल-राउमावि नवीन भवन) सिरोही (डिस्पैच सेंटर) में शेष रहे सभी कार्मिकों के लिए 25 अप्रैल 2024 को (सवेरे नौ बजे से शाम पांच बजे तक) होगा, जिसके प्रभारी समाज कल्याण अधिकारी मोहम्मद अशफाख होंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि उन जिलों के निर्वाचन कर्तव्य में नियोजित सिविल कार्मिक जिनके गृह जिलों में प्रथम चरण में (19 अप्रैल 2024) को चुनाव है और जिनका प्रशिक्षण 19 अप्रैल से 21 अप्रैल 2024 को है। वे कार्मिक अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र जहां उनका पदस्थान है। वहां 16 और 18 अप्रेल 2024 को सहायक रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय में स्थापित फेसिलिटेशन सेंटर पर मतदान करेंगे।

Back to top button