राजस्थान

देश की सबसे बड़ी ऑटो एल्यूमिनियम कंपनी भिवाड़ी में लगाएगी प्लांट

भिवाड़ी/जयपुर.

राजस्थान में औद्योगिक विकास के लिए राज्य सरकार की ओर से चलाए जा रहे Grow with Rajasthan अभियान के तहत दक्षिण भारत की बड़ी ऑटोमेशन कंपनी ‘क्रॉफ्टसमैन ऑटोमेशन’ राजस्थान के भिवाड़ी में बड़ा निवेश कर रही है। कंपनी भिवाड़ी के सालारपुर इंडस्ट्रीय एरिया में एल्यूमिनियम प्रॉडक्ट्स प्लांट लगाने जा रही है जिसके लिए  फर्स्ट फेज में 150 करोड़ का निवेश किया जाएगा।

यह कंपनी टाटा, महिंद्रा, जीएम समेत तमाम अंतरराष्ट्रीय ब्रॉन्ड्स की सप्लायर है। कारोबारी समूह ने इसके लिए राजस्थान औद्योगिक विकास और निवेश निगम(रीको) के साथ एमओयू किया। रीको के सीएमडी अजिताभ शर्मा ने बताया कि कंपनी को प्लांट शुरू करने के लिए भूमि आवंटन भी किया जा
चुका है। इसमें पहले चरण के लिए एल्यूमिनियम प्लांट लगाया जा रहा है जिसमें 150 करोड़ रुपए का निवेश हो रहा है। इसके बाद अगले 2 चरणों में निवेश करने की योजना भी है। कंपनी के सीएमडी एस रवि ने बताया कि भिवाड़ी में हमारा ये स्ट्रेटेजिक इनवेस्टमेंट उत्तर भारत में हमारे कारोबारी अवसरों में बढ़ोतरी करेगा। केंद्र सरकार के मेक इन इंडिया के संकल्प को साकार करने के लिए हमने यहां ग्रीनफिल्ड यूनिट शुरू करने की योजना बनाई।

डबल इंजन की स्पीड़ वाला काम
रीको के सीएमडी अजिताभ शर्मा ने कहा कि यह डबल इंजन की स्पीड़ वाला काम हुआ है। नई सरकार में ही इस कंपनी से बातचीत शुरू हुई। 3 महीने में भूमि आवंटन कर काम भी शूरू हो गया। कंपनी छह महीने में ही राजस्थान में प्रोडक्शन शुरू कर देगी। राजस्थान के लिए बहुत महत्वपूर्ण निवेश है।

Back to top button