मध्य प्रदेश

गरबे में गैर हिंदू को एंट्री देने पर हंगामा : संचालक पर लव जिहाद को बढ़ावा देने का आरोप…

इंदौर। गांधी नगर स्थित ऑक्सफोर्ड कॉलेज में चल रहे गरबे में गैर हिंदू लड़कों को एंट्री देने पर हंगामा हो गया। विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) और बजरंग दल ने आपत्ति जताते हुए कार्यक्रम रुकवा दिया। हंगामे की सूचना के बाद आला पुलिस अधिकारियों सहित आसपास के थानों से पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली। हिंदूवादी संगठन कॉलेज संचालक पर लव जिहाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग पर अड़ गए। इस पर पुलिस आयोजक सहित पांच लड़कों को थाने ले आई। पांचों पर धारा 188 के तहत कार्रवाई की।

 

वीएचपी और बजरंग दल के कार्यकर्ता तनु शर्मा और तरुण देवड़ा का आरोप है कि ऑक्सफोर्ड कॉलेज के संचालक अक्षांशु तिवारी ने प्रशासन को अंधेरे में रखा। 800 लोगों की परमिशन पर 150 रुपए के पास 600 रुपए तक में बेचे और हजारों की भीड़ जुटा ली गई। नवदुर्गा उत्सव के गरबे में वर्ग विशेष के युवकों को भी एंट्री दे दी गई, जो कि अनुचित है। इन गैर हिंदू युवकों द्वारा हिंदू लड़कियों के साथ अश्लील हरकतें की जा रही थीं।

 

लव जिहाद को बढ़ावा देने का आरोप

हिंदूवादी संगठन के लोगों ने लव जिहाद को बढ़ावा देने और धर्मविरोधी गतिविधि की बात करते हुए अक्षांशु तिवारी पर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने अक्षांशु तिवारी और पांच युवकों पर धारा 188 के तहत कार्रवाई की है। भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के अनुसार, किसी भी पब्लिक सर्वेंट की ओर से जारी किए गए ऑर्डर को न मानने वालों के खिलाफ सजा का प्रावधान दिया गया है। इसके मुताबिक, जो कोई भी जानबूझकर पब्लिक सर्वेंट के आदेश की अवमानना करता है, उसको जेल की सजा या जुर्माना या फिर दोनों हो सकते हैं।

 

पुलिस अफसरों ने संभाला मोर्चा

गरबे के आयोजन में बड़े स्तर पर हिंदूवादियों के पहुंचने और हंगामे की सूचना के बाद एएसपी  प्रशांत चौबे, सीएसपी नंदनी शर्मा और टीआई संतोष यादव के साथ अन्य थानों का रिजर्व बल भी पहुंचा। पुलिस अधिकारियों ने यहां हिंदूवादी संगठन के पदाधिकारियों से चर्चा कर आयोजन को समय के पहले बंद कराने की बात कही। थाने पर देर रात 2 बजे तक कार्रवाई को लेकर हिंदू संगठन के कार्यकर्ता अड़े रहे। देर रात तक यहां पुलिस बल भी मौजूद रहा।

Back to top button