नई दिल्ली

दिल्ली में गैंगवार के बीच पिस्टलों की सप्लाई करने MP से राजधानी पहुंच गया सप्लायर, पिस्टलों के जखीरे के साथ गिरफ्तार…

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक अंतरराज्यीय हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 10 अवैध पिस्टल बरामद की गई है। बरामद पिस्टल दिल्ली-एनसीआर के बदमाशों को आपूर्ति की जानी थी। गैंगस्टरों के बीच छिड़ी गैंगवार के कारण दिल्ली-एनसीआर के बदमाशों में अवैध हथियारों की मांग गई है। स्पेशल सेल इस तस्कर से पूछताछ के आधार पर अन्य तस्करों को दबोचने में जुट गई है।

पुलिस डीसीपी स्पेशल सेल राजीव रंजन सिंह के मुताबिक एसीपी ललित मोहन नेगी और व हृदय भूषण के नेतृत्व में इंस्पेक्टर सतीश राणा व मनोज कुमार की टीम ने हथियार तस्कर शिवम प्रजापति को गिरफ्तार किया। शिवम, ग्राम रामतेरी, सतना, मध्य प्रदेश का रहने वाला है। उसके पास से दिल्ली-एनसीआर के अपराधियों को आपूर्ति के लिए लाई गई प्वाइंट 32 बोर की 10 अवैध पिस्टल बरामद की गई। इस संबंध में तस्कर के खिलाफ स्पेशल सेल ने संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

मध्य प्रदेश स्थित अवैध हथियार निर्माताओं-सह-आपूर्तिकर्ताओं द्वारा दिल्ली-एनसीआर में लाए जा रहे अवैध हथियारों के बारे में पता लगाने के लिए स्पेशल सेल निरंतर प्रयास कर रही है। पुलिस टीम को मिली सूचना के आधार पर शनिवार को मध्य प्रदेश के सतना निवासी अवैध हथियार तस्कर शिवम को गिरफ्तार किया। उसने मध्य प्रदेश के रीवा के अमित नाम के हथियार निर्माता से हथियार खरीदे थे और हथियारों की खेप पहुंचाने के लिए दिल्ली आया था। उसे बारापुला फ्लाईओवर के नीचे सन डायल पार्क के पास से दबोचा गया।

पुलिस का कहना है कि शिवम पहले आजीविका के लिए छोटे-मोटे काम किया करता था। बाद में उसने अपने एक रिश्तेदार के माध्यम से मध्य प्रदेश के रीवा के अमित यादव नामक एक हथियार आपूर्तिकर्ता के संपर्क में आया और आसानी से पैसा कमाने के लिए उसके लिए काम करने का फैसला किया।

Back to top button