नई दिल्ली

KBC में CM शिवराज को लेकर पूछा गया सवाल निकला फर्जी, जनसंपर्क ने किया खंडन…

नई दिल्ली। कौन बनेगा करोड़पति में पूछे गए एक सवाल का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें शो के होस्ट अमिताभ बच्चन हॉट सीट पर बैठे हुए प्रतियोगी से यह पूछते दिखाई दे रहे हैं कि किस मुख्यमंत्री को घोषणा मशीन कहा जाता है? इस प्रश्न के जवाब में कंटेस्टेंट मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का नाम लेते हुए दिखाई दे रहा है। इस वीडियो को सोशल मीडिया में जमकर वायरल किया जा रहा था। जिसके बाद जनसंपर्क विभाग ने इसका खंडन किया है। जनसंपर्क विभाग ने इसका ओरिजनल वीडियो भी पोस्ट किया है।

जनसंपर्क विभाग के फैक्ट चेक ने सोशल मीडिया के जरिये बताया कि KBC के अधिकारिक यूट्यूब चैनल पर 20 जनवरी 2023 को पोस्ट किए गए वीडियो में छेड़छाड़ कर सीएम शिवराज सिंह चौहान की छवि धूमिल करने के इरादे से सोशल मीडिया और व्हाट्सएप ग्रुपों में वीडियो वायरल किया जा रहा है, यह फेक है। वहीं शो के कंटेस्टेंट भूपेंद्र चौधरी ने भी इसका खंडन करते हुए एक वीडियो जारी किया है।

बता दें कि खुरई निवासी भूपेंद्र चौधरी का चयन कौन बनेगा करोड़पति में हुआ था। खेल के दौरान अमिताभ बच्चन ने सवाल किया कि कौन सी फिल्म  खिलाड़ी के बारे में नहीं है। इसके जवाब में चार ऑप्शन दिए जाते हैं जिसमें साइना, पीकू, भाग मिल्खा भाग और शाबाश मीठू शामिल रहता है। इस वीडियो को एडिट कर पूछा जा रहा है कि इनमें से किस मुख्यमंत्री को घोषणा मशीन कहा जाता है। जिसके जवाब में मनोहर लाल खट्टर, शिवराज सिंह चौहान, योगी आदित्यनाथ और भूपेंद्र पटेल का नाम रहता है।

Back to top button