नई दिल्ली

पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती को केंद्र सरकार ने फिर से किया नजरबंद, तस्वीरों के साथ किया दावा ….

श्रीनगर। पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने रविवार को एक बार फिर से खुद को नजरबंद किए जाने का दावा किया है। उनका कहना है कि उन्हें इसलिए हाउस अरेस्ट किया गया है, ताकि वह शोपियां में मारे गए कश्मीरी सुनील कुमार भट्ट से मिलने न जा सकें। मुफ्ती ने ट्विटर पर गुपकार इलाके में स्थित अपने घर की तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिनके दरवाजों पर ताले लगे हैं। वहीं घरों के बाहर सीआरपीएफ के वाहन खड़े हैं।

जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र की कठोर नीतियों ने कश्मिरीयों को निशाने पर ला दिया है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार की इसी नीति के चलते आज कश्मिरीयों की दुर्दशा हो रही है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि जिन्होंने यहां से भागना मंजूर नहीं किया आज उन्हें चुन-चुनकर मारा जा रहा है। महबूबा मुफ्ती के मुताबिक भट्ट के परिवार से मिलने की उनकी कोशिश भी यहां के प्रशासन ने सफल नहीं होने दी। उन्होंने कहा कि यह प्रशासन हमें तो सुरक्षा के नाम पर घरों में बंद कर दे रहा है। जबकि वह खुद घाटी के हर कोने में इधर-उधर घूम रहा है।

महबूबा मुफ्ती ने जो तस्वीरें पोस्ट की हैं, उनमें कुछ गेटों में ताले लगे दिखाई पड़ रहे हैं। वहीं एक अन्य तस्वीर में सीआरपीएफ का एक वाहन पार्क किया गया है। इसके अलावा एक अन्य तस्वीर जो उन्होंने ट्वीट की है, वह उस दिन की मालूम होती है, जब कश्मीरी पंडित सुनील कुमार भट्ट को मौत के घाट उतारा गया था।

Back to top button