छत्तीसगढ़

सरकारी अधिकारी ने अपने पद से वीआरएस लेकर थामा कांग्रेस का हाथ, विधानसभा चुनाव लड़ने की जताई इच्छा…

कांकेर। जिले के कृषि विभाग में पदस्थ भूमि संरक्षण अधिकारी सरजू शोरी ने अपनी शासकीय सेवा से त्यागपत्र दे दिया है. कांग्रेस का दामन थामने को लेकर सरजू शोरी ने कहा कि वह प्रदेश सरकार के कार्यों से बेहद प्रभावित है. सरकार ने किसानों के लिए जिस तरह कार्य किये है उसकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है. वह अब राजनीति में उतर कर लोगों की सेवा करना चाहते है.

सेवा से त्यागपत्र देकर उन्होंने आज विधायक निवास पहुंचकर मुख्यमंत्री के संसदीय सलाहकार राजेश तिवारी के समक्ष 25 लोगों के साथ कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. कांग्रेस प्रवेश के साथ ही उन्होंने विधानसभा चुनाव लड़ने की भी इच्छा जाहिर की है.

विधानसभा चुनावी मैदान में कूदने के सवाल पर उन्होंने हामी भरते हुए कहा कि वह आगामी विधानसभा चुनाव में दावेदारी करेंगे. कांग्रेस पार्टी के दावेदारों की सूची में सरजू शोरी के शामिल होने से टिकट के दावेदारों में खलबली मच गई है.

Back to top button