नई दिल्ली

कलेक्टर अलेक्टर तो नहीं गया था साला, बीएमओ के बिगड़े बोल, ऑडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल, जानिए क्या है मामला …

नई दिल्ली। शिवराज की नगरी मध्यप्रदेश से एक आडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। जिसे सुनकर लोग ठहाके लगा रहे है तो कोई आशंका व्यक्त कर रहा है कि इस पर कार्रवाई होगी तो क्या होगी और आगे क्या होगा। मामला एमपी के उमरिया जिले का है।

मध्यप्रदेश के उमरिया जिले में एक ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें बीएमओ के बिगड़े बोल सामने आए हैं. बीएमओ ने कहा कि कलेक्टर अलेक्टर तो नहीं गया था साला. जिले के गरिमामय पोस्ट पर पदस्थ अफसर पर ऐसी टिप्पणी करना बिल्कुल ठीक नहीं है. हालांकि दिल्ली बुलेटिन वायरल हो रहे  ऑडियों की विश्वसनीयता का दावा नहीं करता है।

दरअसल एक निजी क्लीनिक पर कार्रवाई हुई थी, जिसे अब दोबारा संचालित किया जा रहा है. इसी मामले में करकेली बीएमओ डॉ. व्ही एस चंदेल ने कलेक्टर डॉ कृष्ण देव त्रिपाठी पर ही मौके पर जाकर डिस्पेंसरी का ताला खुलवाने की आशंका जाहिर करते हुए आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी.

इस वायरल ऑडियो पर जब बीएमओ करकेली डॉ. व्ही एस चंदेल से बातचीत की गई, तो उन्होंने कहा कि मेरी इस तरह की किसी से भी बात नहीं हुई है. इसके साथ ही उस ऑडियो को सुनने के बाद उन्होंने कहा कि जो रिकॉर्डिंग सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, वह फेक है.

हालांकि अब इस ऑडियो के वायरल होने के बाद कार्रवाई होनी तय है! या फिर क्या कुछ कार्रवाई होती है यह देखने वाली बात है. क्योंकि ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Back to top button