नई दिल्ली

ओमिक्रॉन से मचा हड़कंप, क्रिकेट खिलाड़ी कर रहे हैं दक्षिण अफ्रीका जाने से इंकार…

नई दिल्ली। कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन ने किक्रेट खिलाड़ियों के बीच हड़कंप मचा दिया है। इस महीने दक्षिण अफ्रीका जाने से इंकार कर दिया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी है। ओमिक्रॉन का पहला केस दक्षिण अफ्रीका में पाया गया और इसके बाद से वहां लगातार इसके मामले बढ़ते जा रहे हैं। ओमिक्रॉन को लेकर दुनिया भर के देश काफी चिंतित हैं। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने बीसीसीआई से कहा है कि बायो बबल को लेकर कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी और टीम इंडिया को इस दौरे पर कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

टीम इंडिया को पांच दिन बाद दक्षिण अफ्रीकी दौरे के लिए रवाना होना है, लेकिन अभी तक टीम सिलेक्शन भी नहीं हुआ है। इनसाइड स्पोर्ट्स की खबर के मुताबिक एक बीसीसीआई अधिकारी ने कहा, ‘निश्चित रूप से खिलाड़ी इसको लेकर चिंतित हैं और कुछ ऐसे भी हैं, जो इस दौरे पर नहीं जाना चाहते हैं। बीसीसीआई ऐसे मामलों में हमेशा आखिरी फैसला लेने से पहले खिलाड़ियों का नजरिया देखता है, उनकी बात सुनता है। हमें उम्मीद है कि यह दौरा शेड्यूल के मुताबिक ही होगा।’

उन्होंने आगे कहा, ‘हमें एक या दो दिन और इंतजार करना होगा और इसको लेकर स्थिति साफ हो पाएगी।’ न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई टेस्ट से पहले जब विराट कोहली से इसको लेकर सवाल किया गया था, तो उन्होंने कहा था, ‘हम सामान्य दौर में नहीं खेल रहे हैं, तो ऐसे में कई मुद्दे इसमें शामिल हैं। कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं, जो फिलहाल टीम का हिस्सा नहीं हैं और चार्टर फ्लाइट में साथ में जाने से पहले उनको क्वारंटाइन होना होगा।’

Back to top button