लखनऊ/उत्तरप्रदेश

मुख्यमंत्री को नहीं उड़ाना चाहिए व्हीलचेयर का उपहास, अखिलेश यादव का योगी आदित्यनाथ पर तीखा तंज…

लखनऊ. समाजवादी पार्टी अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री को व्हीलचेयर का उपहास नहीं उड़ाना चाहिए। क्योंकि बहुत सारे बीमार लोग और बुजुर्ग व्हीलचेयर का प्रयोग करते हैं. उन्होंने इस बयान से योगी आदित्यनाथ व भाजपा पर तीखा तंज कसा है।

शुक्रवार को जारी बयान में अखिलेश यादव कहा कि भाजपा सरकार ने तो उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था को ही व्हीलचेयर पर पहुंचा दिया है. भाजपा को जनता के मुद्दों और समस्याओं से कोई मतलब नहीं है. भाजपा की कार्यप्रणाली और नीतियों से भारत की जनता में भारी निराशा है. उत्तर प्रदेश की जनता भाजपा से निजात पाना चाहती है.

अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा भी समझ गई है कि लोग उसके कुशासन से त्रस्त है. जनता उसके खिलाफ वोट कर रही है. इसीलिए भाजपा पैसे और प्रशासन के बल पर धांधली कराने पर उतारू है. उन्होंने कहा कि बेईमानी से लोकतंत्र पर कब्जा करना चाहती है. निकाय चुनाव में जगह जगह भाजपा के नेताओं ने जिस तरह का कारनामा किया उसको जनता ने देखा है.

Back to top button