लखनऊ/उत्तरप्रदेश

चुनावी सभा में CM योगी ने सभी राजनीतिक पार्टियों पर बोला हमला, कहा- सत्ता में आते ही तमंचावादी हो जाते हैं परिवारवादी…

गाजियाबाद. राजनीतिक पार्टियों को अवसरवादी और अराजकतावादी बताते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जब-जब परिवारवादी लोग सत्ता में आते हैं तो वो तमंचावादी हो जाते हैं. रामलीला मैदान पर आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि 2017 से पहले गाजियाबाद और पश्चिमी यूपी की हालत किसी से छिपी नहीं थी. बेटियां स्कूल जाने से डरती थीं, महिलाएं बाजार नहीं जा पाती थीं. व्यापारी वर्ग सिर झुका के इस डर के साथ व्यापार करता था कि कोई उनसे रंगदारी ना मांग ले. मगर आज परिस्थितियां बदल चुकी हैं.

योगी आदित्यनाथ ने बुलंदशहर में चुनाव जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि राजनीतिक पार्टियां अवसरवादी और अराजकतावादी पार्टियां हैं जो दंगे कराती हैं. उत्तर  सरकार में विगत छह वर्ष में एक भी दंगा नहीं हुआ. आज प्रदेश में शानदार तरीके कांवड़ यात्रा निकलती है. उन्होंने कहा कि अब हमारे शहरों की पहचान गंदगी के ढेर के तौर पर नहीं बल्कि स्मार्ट सिटी के तौर पर हो रही है.

सीएम योगी ने मेरठ में कहा कि आखिरकार प्रदेश में माफिया राज का खात्मा हो गया है और अब विकास की बात होती है. 2017 से पहले प्रदेश में माफिया राज कायम था, साथ ही हालात ऐसे रहते थे कि जगह जगह कर्फ्यू लगता था. सभी पार्टियां ने सोतीगंज की कालिख से मेरठ को बदनामी के कगार पर पहुंचा दिया था लेकिन उन्होंने उस कलंक को हमेशा के लिये खत्म कर दिया. उन्होंने कहा कि सभी राजनीतिक पार्टियां अवसरवादी, अराजकतावादी, अराजकता की जड़ हैं.

Back to top button