छत्तीसगढ़

सुदुर आदिवासी जिला नारायणपुर के गांव में कोरोना पर लोगों को जागरुक कर रहे हैं शिक्षक

नारायणपुर। आज विश्व के सभी देश कोरोना वायरस से ग्रसित हैं। वहीं पर छत्तीसगढ़ के सबसे पिछड़े जिलों में आने वाला जिला नारायणपुर के दूरस्थ अंचल में पदस्थ शिक्षक देवेंद्र कुमार देवांगन और अतिथि शिक्षक मनोज कुमार यादव के द्वारा कोरोना वायरस से संबंधित जन-जागरण अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के द्वारा गांव-गांव में जाकर शिक्षक ग्रामीणों को जागरूक कर रहे हैं। इस अभियान की विशेषता यह है कि वे लोगों को एकत्रित न कर ग्राम पंचायतों के सरपंचों एवं पंचों को जागरूक कर रहे हैं।

ग्राम पंचायत बेलगांव के सरपंच और वार्ड पंचों को जन जागरण अभियान के द्वारा कोरोना वायरस के लक्षण, सावधानी और उपायों के बारे में आज बताया गया। जन जागरण अभियान के लिए ग्राम पंचायत बेलगांव की सरपंच श्रीमती ओगनतिं पोटाई, श्रीमती फुलवती भोयर, मीना पात्र, मितानिन उमेश्वरी, पंच दिनेश नाग, दल्लू राम बघेल व अन्य को कोरोना वायरस से बचाव संबंधी जानकारी दी गई।

बैठक में ग्राम रेंगाबेड़ा के ग्रामीणों को शाला भवन में उपस्थित होकर कोरोना वायरस के होने के कारण और उससे बचाव की जानकारी दी गई। शिक्षकों को स्वयं ग्रामीणों द्वारा फोन करके बुलाया जा रहा है। इससे दोनों शिक्षक काफी उत्साहित हैं और जिस ग्राम में बुलाया जाता है वहां पर आवश्यक रूप से उपस्थित होकर ग्राम वासियों को कोरोना वायरस से संबंधित जानकारी प्रदान की जा रहा है।

Back to top button