छत्तीसगढ़

गांधी दर्शन और विचारों का प्रभाव गांवों में अधिक – डॉ. महंत

कोरबा {गेंदलाल शुक्ल}। पाली विकासखंड के चैतमा में छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया।

इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के दर्शन और विचारों का सबसे ज्यादा प्रभाव देश के ग्रामीण इलाकों में दिखाई पड़ता है। सत्य, अहिंसा के हिमायती रहे राष्ट्रपिता का समूचा जीवनकाल देशवासियों को बेहतर समाज के निर्माण में अपनी सशक्त भूमिका अदा करने की प्रेरणा देता है। उन्हें इस बात की काफी खुशी है कि उन्हें राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जैसी विभूति के प्रतिमा के अनावरण का अवसर मिला है।

कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि प्रशांत मिश्रा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष यशवंत लाल, पाली जनपद अध्यक्ष करण सिंह कंवर, उपाध्यक्ष नवीन सिंह, वरिष्ठ कांग्रेस नेता व पूर्व जिला ग्रामीण प्रमुख हरीश परसाई, विधायक प्रतिनिधि दीपक सोनकर, इशहाक मोहम्मद, सेवा दल की ओर से जिला अध्यक्ष गुहाराम मरावी, मीडिया विभाग के प्रमुख आर एन रजक, सुकलाल जायसवाल, राम नारायण कश्यप, सत्यनारायण श्रीवास, अनिल गुप्ता, अनिल परिहार, सुरेश गुप्ता, शैलेश सिंह, रवि कश्यप के अलावा कटघोरा, पाली व पोंड़ी उपविभाग के सभी प्रशासनिक अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे।

इसके साथ ही विस अध्यक्ष ने पाली जनपद अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधियों का सम्मान भी किया। सम्मान पाने वालों में विपत्ति बाई पारसे चैतमा, जीवनपाल कांजीपानी, दिलीप सिंह कंवर डोड़की, संपत्ति यदु नानबांका, छत्रभुवन सिंह उपसरपंच चैतमा, सुरेंद्र पाल सिंह इरफ, छत्रपाल सिंह मांगामार, निर्मला कंवर कुटेलामुड़ा, गौतम श्याम नानबांका, जयंती सिंह सरपंच गोपालपुर व नरेंद्र कुमार पटपारा सरपंच शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button