छत्तीसगढ़रायपुर

राज्यस्तरीय काव्य लेखन प्रतियोगिता में श्रवण कुमार साहू को मिला प्रथम स्थान

राजिम। अंचल के ख्याति प्राप्त शिक्षक एवम साहित्यकार श्रवण कुमार साहू ने दो अक्टूबर गाँधी जयंती के उपलक्ष्य में मनियारी साहित्य एवम सेवा समिति लोरमी, जिला मुंगेली के तत्वाधान में आयोजित काव्य लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करके त्रिवेणी संगम साहित्य समिति राजिम-नवापारा के साथ साथ गरियाबंद जिले के साहित्यकारों का मान बढ़ाया है।

गाँधी जी पर केंद्रित इस काव्य लेखन प्रतियोगिता में प्रखर की काव्य कृति,”गाँधी जी तेरे देश में”,ने सभी साहित्यिक प्रतिभागियों के बीच सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया है। प्रखर जी के इस साहित्यिक उपलब्धि पर अंचल के साहित्यकारों ने हर्ष व्यक्त करते हुए, उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

जिसमें हिंदी साहित्य भारती गरियाबंद से मुन्ना लाल देवदास, उमेश श्रीवास, जिला मानस संघ की ओर से अन्नपूर्णा साहू, खुमान ध्रुव, शिक्षक संघ की ओर से जितेन्द्र सिन्हा, प्रदीप साहू, राखी मौर, आरटीआई एसोसिएशन की ओर से संजय ठाकुर, कला परम्परा की ओर से डीपी देशमुख, गयाप्रसाद साहू, त्रिवेणी संगम साहित्य समिति की ओर से मकसूदन साहू, कोमल सिंह साहू, रविन्द्र साहू, लाल साहू, मोहनलाल मानिकपन, दिनेश चौहान, डॉ रमेश सोनसायटी, किशोर कुमार निर्मलकर, संतोष प्रकृति, रोहित माधुर्य, केंवरा यदु, भारत छग्गू यास अड़ील, थानुराम निषाद, रामेश्वर रंगीला सहित अनेक साहित्यिक मित्रों एवम पत्रकारगण  प्रमुख है।

Back to top button