लेखक की कलम से

काव्य बुलेटिन में आशुतोष दुबे, बालमुकुंद श्रीवास, अन्नपूर्णा पवार, गौरव साहू व श्रीकुमार श्री की कविताओं का प्रसारण 15 अगस्त को सायं 5 बजे …

बिलासपुर। आजादी के 75 वें उत्सव पर 35 लाख पाठकों वाले न्यूज पोर्टल दिल्ली बुलेटिन ने रचनाकारों व कलमकारों को प्रोत्साहित करने का निर्णय लिया है। देशभर से दिल्ली बुलेटिन के साथ वर्तमान में करीब साढ़े चार सौ लेखक, कहानीकार व रचनाकार जुड़े हुए हैं। पिछले दो वर्षों से “लेखक की कलम से” कॉलम में लेख, रचनाएं आदि का प्रकाशित की जा रही हैं। छत्तीसगढ़ के रचनाकारों का यह सुझाव आया कि आज़ादी के 75 वें वर्ष में कलमकारों को और अधिक अवसर दिया जाए।

दिल्ली बुलेटिन ने रचनाकारों को अपने पोर्टल के साथ साथ आकाशवाणी में मंच साझा करने का एक कार्यक्रम तय किया है। काव्य बुलेटिन के नाम से शुरू हो रहे, इस कार्यक्रम में दिल्ली बुलेटिन पर प्रतिदिन एक कलमकार के सचित्र परिचय सहित रचना का प्रकाशन किया जाएगा। फिर माह के प्रथम व तृतीय रविवार को इसमें से चयनित रचनाकारों का काव्यपाठ आकाशवाणी के बिलासपुर केंद्र से प्रसारित किया जाएगा। इस कार्यक्रम का पहला प्रसारण 15 अगस्त को शाम पांच बजे प्रसारित होगा।

प्रथम एवं तृतीय रविवार को सायं पांच बजे चार कलमकारों की रचनाएं प्रसारित की जाएंगी। आजादी के अमृत महोत्सव में 15 अगस्त को पहली कड़ी के रूप में जिन रचनाकारों को श्री कुमार श्री के संचालन में आप सुन सकेंगे। उसमें युवा साहित्यकार आशुतोष आनंद दुबे पेन्ड्रा, बालमुकुंद श्रीवास बिलासपुर, अन्नपूर्णा पवार भाटापारा व गौरव साहू बिलासपुर शामिल हैं। दिल्ली बुलेटिन के प्रायोजित इस कार्यक्रम के संयोजक युवा ग़ज़लकार एवं मंच संचालक श्रीकुमार पाण्डेय बिलासपुर होंगे। स्वतंत्रता दिवस पर देश भक्ति से ओत प्रोत इस पहली कड़ी का प्रसारण सायं पांच बजे से पांच बजकर बीस मिनट तक होगा।

इसे आकाशवाणी केंद्र बिलासपुर के 103.2 मेगाहाइट्स पर प्रसारित किया जाएगा। आकाशवाणी में जिन रचनाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी उन्हें दिल्ली बुलेटिन की ओर से संपादक प्रमोद शर्मा ने स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर आकाशवाणी बिलासपुर की कार्यक्रम निदेशक सुप्रिया भारतीयन मौजूद थीं।

Back to top button