पेण्ड्रा-मरवाही

पेंड्रा T-20 दोनों सेमीफायनल मैच आज, सरगुजा-शहडोल तथा नागपुर-नागौद की टीमें आमने सामने

पेंड्रा (आशुतोष दुबे) । शहडोल की टीम ने बिलासपुर को तथा नागपुर की टीम ने पुदुचेरी की टीम को धमाकेदार अंदाज में पराजित कर टी-20 मुकाबले के क्वाटर फायनल से सेमीफायनल में प्रवेश कर लिया है, 20 जनवरी को दोनो सेमीफायनल मैच खेले जा रहे हैं जिसमें सरगुजा-शहडोल तथा नागपुर-नागौद की टीमें आमने सामने होगी। यहां चल रहे प्रतियोगिता को खेल प्रेमियों का अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है।

युवा कॉलोनी स्पोर्टिंग पेंड्रा 31190  के तत्त्वाधान में आयोजित अखिल भारतीय टी 20 क्रिकेट प्रतियोगिता पेंड्रा का छठवा दिवस शानदार रहा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कुलपति इंदिरा  गाँधी नेशनल  ट्राइबल यूनिवर्सिटी   पोड़की अमरकंटक   प्रकाश मणी त्रिपाठी जी का आगमन हुआ। अतिथि के रूप  न्यायाधीश  ओमकार गुप्ता राकेश जालान अध्यक्ष नगर पंचायत पेंड्रा पंकज तिवारी उपाध्यक्ष नगर पंचायत पेंड्रा राकेश चतुर्वेदी विष्णु अग्रवाल सुरेश थदलानी आदर्श जैन सहित बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे ।

छठवें दिन का पहला मुकाबला क्वार्टर फाइनल दर्जे का मास्टर स्टोर नागपुर विरुद्ध गुरु क्रिकेट एकेडमी पुदुचेरी के मध्य खेला गया पुदुचेरी ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया बल्लेबाजी करने उतरी मास्टर स्ट्रोक नागपुर की टीम निर्धारित ओवर में 137 रन 7 विकेट खोकर बना पाई जिसमें सचिन ने अट्ठारह धर्मेंद्र ने 26 वरुण ने  24 समितइंजॉय ने 27 रन का योगदान दिया पुदुचेरी की ओर से तमीज तमीज ने चार और शंकर ने 2 विकेट प्राप्त किए 138 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पुदुचेरी की टीम 10 विकेट खोकर 86 रन पर ऑल आउट हो गई जिसमें तमीज और प्रणव ने 14  रन का योगदान दिया इस प्रकार मास्टर स्ट्रोक नागपुर ने 51 रनों से मैच जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया नागपुर के वरुण मैन ऑफ द मैच रहे

दूसरा मैच स्टार बॉयज बिलासपुर और डीसीए शहडोल के मध्य खेला गया बिलासपुर ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 10 विकेट खोकर मात्र 60 रनों पर ढेर हो गई स्टार बॉयज बिलासपुर की ओर से मृणाल ने 32 रन का योगदान दिया बाकी कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके शहडोल की ओर से शिवम मासूम विवेक और संकेत ने दो-दो विकेट चटकाए छोटे से लक्ष्य को शहडोल की टीम ने आसानी से 6 ओवर में प्राप्त कर लिया जिसमें अक्षत ने 39 और आशीष ने 24 रन का योगदान दिया इस प्रकार से शहडोल की टीम ने 10 विकेट से जीत कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया अक्सर इस मैच के मैन ऑफ द मैच रहे।

Back to top button