लेखक की कलम से

5 सितम्बर को काव्य बुलेटिन के दूसरे अंक का प्रसारण आकाशवाणी बिलासपुर से …

शिक्षक दिवस के अवसर पर सुनिए प्रेदेश के बेहतरीन कवियों की जानदार कविताएँ

शिक्षक दिवस के अवसर पर आकाशवाणी बिलासपुर 103.2 mega Hz पर काव्य बुलेटिन का प्रसारण शाम 5 बजे होगा।जिसकी रेकॉर्डिंग सम्पन्न हुई मुख्य अतिथि श्रीमती वाणी राव पूर्व महापौर बिलासपुर ने सभी रचनाकारो की कविताओं को सुन कर इस पहल के लिए दिल्ली बुलेटिन के संपादक प्रमोद शर्मा जी को बधाई दी।

शाइर कुमार पाण्डेय के बेहतरीन संचालन में  बेमेतरा के रचनाकार आशीष राज सिंघानिया ने गिटारिस्ट शिवम सोनी के साथ एक जुगलबंदी करते हुए गीत प्रस्तुत किया।बिलासपुर की कवयित्री रेणु वाजपेयी ने शिक्षकों को समर्पित अपनी रचना से मनमोहक प्रस्तुति दी।

कवर्धा से आये शिक्षक और गीतकार प्रेमिश शर्मा ‘अमित’ ने ज़िन्दगी ग़ज़ल है गीत से कार्यक्रम की शोभा बधाई।बिलाईगढ़ के कवि शिक्षक शशिभूषण स्नेही ने छत्तीसगढ़ी छंद से गांव और किसान की बात रखी।

काव्य बुलेटिन प्रदेश के  रचनाकारों को प्रोत्साहित करने के अपने मुहिम में बहुत सकारात्मकता से आगे बढ़ रहा है।युवा रचनाकारों से भी अपनी रचना delhibulletin.in पर भेजने की गुजारिश है…चयनित रचनाकारों को आकाशवाणी में पाठ का मौका दिया जाएगा।

Back to top button