पेण्ड्रा-मरवाही

मितान के मांग पर अजीत जोगी ने कहा- “जरूर बनही सामुदायिक भवन”

अमित भी हुए कार्यक्रम में शामिल

गौरेला। छत्तीसगढ़ में मितानी (दोस्ती) निभाने की परंपरा बहुत पुरानी है। ठेठ छत्तीसगिढ़या अंदाज के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी इसे कैसे भूल सकते हैं। क्षेत्रीय दौरे के दौरान उनके मितान ने गांव में सामुदायिक भवन की मांग की तो जोगी ने तत्काल उसकी स्वीकृति देते हुए कहा कि “मितान के मांग ह जरूर पूरा होही।”

पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी अपने 3 दिवसीय दौरे में गौरेला विकासखंड के बैगा व आदिवासी बाहुल्य ग्राम चुकती पानी पहुचे। यहाँ वे बैगा परिवारों के बीच बैठकर उनका हालचाल जाना तथा उनकी समस्याएं सुनी। ग्राम चूकतीपानी के निवासियों ने अपनी विभिन्न समस्याओं को जोगी के सम्मुख रखे। जिसमें मुख्य रूप से पीने के पानी की समस्या , वन व्यवस्थापन की समस्या  व प्रधानमंत्री आवास जो बनने के 6 माह बाद ही बरसात में गिर गए उसकी जांच की मांग की। श्री जोगी जी ने बैगा परिवारों की हर समस्याओं का निदान करने का उन्हें आश्वासन दिया तथा हर सुख दुख में उनके साथ रहने को कहा।

जोगी ने वहाँ के अपने स्थानीय आदिवासी मितान हरि सिंह पोर्ते की मांग पर विधायक मद से 5 लाख् रू के सामुदायिक भवन की घोषणा की। इसके अलावा बैगा परिवार के नवयुवक मंडल के की मांग पर मादर एवं साउंड सिस्टम खरीदने हेतु जनसंपर्क निधि से 10000 रू. देने की घोषणा की। उन्होंने सभा  स्थल से ही उन्होंने सभा स्थल से ही अनुभवी दंडाधिकारी पेंड्रा रोड से दूरभाष पर चर्चा कर गांव की समस्याओं के निदान हेतु बात की। साथ ही वनमंडला अधिकारी अधिकारी मरवाही से भी दूरभाष पर चर्चा कर वन व्यवस्थापन के अंतर्गत पट्टा दिए जाने की बात कही।

इस कार्यक्रम में जनता कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी भी पूरे समय रहे। कार्यक्रम का संचालन ज्ञानेंद्र उपाध्याय ने किया। इस मौके पर बिलासपुर से आये समीर अहमद बबला, परसराम पोर्ते, सरपंच श्रीमती कुंदन बाई, पूर्व सरपंच प्रेमलाल बैगा, समरथ बैगा, शंकर यादव मदरवानी एवम सैकड़ो ग्रामवासी उपस्थित थे। कार्यक्रम में अजीत जोगी को देखने व सुनने के लिए बड़ी संख्या में लोग आए हुए थे। जोगी ने भी अपने चिरपरिचित ठेठ छत्तीसगढ़ी मे भाषण देकर सबका मन मोह लिया। इसके पूर्व अजीतजोगी  राजमेरगढ़ जो कि अमरकंटक से लगा हुआ है में जाकर अभी तक वहां हुए विकास कार्यो का जायजा भी लिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button