छत्तीसगढ़पेण्ड्रा-मरवाही

चाय चौपाल के माध्यम से बने राशन कार्ड का वितरण अब घर-घर कर रहे हैं कांग्रेस नेता

मरवाही। जिला गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में राजस्व एवं जिला प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल निर्देशानुसार जिले के तीनों जनपदों में आम जन के विभिन्न समस्याओं व मांगों को लेकर चाय चौपाल का आयोजन किया गया था। दावा है कि इस आयोजन में रिकार्ड 15 दिन में आए सभी आवेदनों का निराकरण भी कर दिया गया है। अब चाय चौपाल के इस द्वितीय चरण में प्रत्येक बूथों में कांग्रेस के नेता व कार्यकर्ता जाकर निराकृत आवेदनों की जानकारी आमजनों तक पहुँचा रहे हैं। इसके साथ ही चाय चौपाल के माध्यम से बनी नवीन राशन कार्ड सहित अन्य योजनाओं का वितरण किया गया।

तय समय में अपना वादा पूरा करते हुए प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल निर्देशन पर विकासखण्ड गौरेला में भी चाय चौपाल समाप्ति के कार्यक्रम जारी है। इसी तारतम्य कल जिला कांग्रेस अध्यक्ष व कांग्रेस नेता गुलाब सिंह राज का सघन दौरा विकासखण्ड गौरेला के ग्राम पंचायत हर्राटोला, लालपुर, अंधियारखोह, साल्हेघोरी, डाहीबहरा में हुआ। जहां पर उपस्थित नेताओं द्वारा निराकृत हुए आवेदनों की एवं वर्तमान छत्तीसगढ़ सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई।

चाय चौपाल के इन कार्यक्रमो में जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज गुप्ता के साथ कांग्रेस नेता गुलाब सिंह राज, जिला पंचायत सदस्य जानकी सर्राटी गौरेला जनपद के अध्यक्ष ममता पैकरा, उपाध्यक्ष सविता राठौर, मरवाही जनपद के उपाध्यक्ष अजय राय, कांग्रेस नेता अमोल पाठक, मुद्रिका सिंह, अफसर खान, शुभम मिश्रा, श्रीकांत मिश्रा, ठाकुर घनश्याम सिंह, आमिर अली, लक्ष्मण राठौर, जयप्रकाश वर्मा, संतोष वर्मा, पप्पू नरवरिया, हेमनाथ सर्राटी, बलबीर करसायल, मो.जमील, हर्ष गोयल सहित जनसमूह अपने अपने बूथों में उपस्थित थे।

Back to top button