Uncategorized

गंभीर ने धोनी की बल्लेबाजी पर दिया बयान, कहा- उनकी बल्लेबाजी सामने वाली टीम के लिए खतरा होनी चाहिए…

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2021 में अभी तक चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का बल्ला कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाया है। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उनकी 27 गेंदों पर 18 रन की पारी के बाद क्रिकेट एक्सपर्ट अपनी अलग-अलग राय दे रहे हैं। इसी कड़ी में पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर और कैरेबियाई दिग्गज इयन बिशप ने भी अपनी राय दी है।

 

 

गौतम गंभीर ने ईएसपीएन क्रिकइंफो से बात करते हुए कहा कि,’उनकी बल्लेबाजी सामने वाली टीम के लिए खतरा होनी चाहिए। लेकिन मुझे लगता है उन्हें पर्याप्त गेंदें खेलने को नहीं मिलती हैं। उन्होंने थोड़ा पहले खेलने आना चाहिए।’

 

 

दूसरी ओर वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इयन बिशप ने इससे उलट बयान दिया और कहा कि,’अगर चीजें अच्छी नहीं हो रहीं तो अन्य खिलाड़ी हैं उन्हें मौका दीजिए। रवींद्र जडेजा को ज्यादा बैटिंग के मौके मिलने चाहिए। पूरे सीजन में धोनी का खेल देखकर लगा नहीं कि अब वे अपने फॉर्म में वापस लौट पाएंगे।’

 

 

उथप्पा को मिलने चाहिए मौके

दोनों दिग्गजों ने धोनी के अलावा रॉबिन उथप्पा को लेकर भी अपनी राय रखी है। गौरतलब है कि पिछले मुकाबले में सुरेश रैना की जगह रॉबिन उथप्पा को मौका मिला था। वहीं आज पंजाब किंग्स के खिलाफ आखिरी लीग मैच और आगामी प्लेऑफ के लिए दोनों दिग्गजों ने उथप्पा को खिलाने की बात कही है।

 

 

 

उनके पूर्व साथी और केकेआर के पूर्व कप्तान गौतम गंभीर ने कहा कि,’100 प्रतिशत आपको उथप्पा को अगले मैच में अंतिम 11 में शामिल करना चाहिए। आप किसी प्लेयर को एक मैच देकर नहीं आंक सकते। अगले मुकाबले में और प्लेऑफ में निश्चित ही वे अच्छा करके दिखाएंगे।’

 

 

वहीं क्रिकेटर से कमेंटेटर बने बिशप ने कहा,’मेरे लिए निश्चित तौर पर सुरेश रैना से पहले रॉबिन उथप्पा होंगे। रैना ने पूरे सीजन में कुछ खास नहीं किया है। इसलिए उथप्पा को आप सिर्फ एक मुकाबला नहीं दे सकते। अगले मैच में उन्हें बिल्कुल मौका मिलना चाहिए।’

 

 

आपको बता दें चेन्नई सुपर किंग्स पहले ही प्लेऑफ में पहुंच चुकी है। टीम ने अभी तक 13 में से 9 मुकाबले जीते हैं और वे पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है। लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला धोनी की टीम आज पंजाब किंग्स के खिलाफ दुबई में खेलेगी।

Back to top button