धर्म

खाटू नगरी में उमड़ा आस्था का सैलाब, बाबा श्याम का किया सतरंगी फूलों से अलौकिक श्रृंगार, देवशयनी एकादशी आज…

सीकर। आज देवशयनी एकादशी है. पंचांग मुताबिक आषाढ़ माह के शुक्लपक्ष की एकादशी को देवशयनी एकादशी कहा जाता है. पुराणों के मुताबिक इन 4 माह में भगवान विष्णु योग निद्रा में रहते हैं. इसके बाद कार्तिक मास में शुक्ल पक्ष की एकादशी पर भगवान विष्णु की योग निद्रा पूर्ण होती है.

इस एकादशी को देवउठनी एकादशी कहा जाता है. आज देवशयनी एकादशी पर बाबा खाटू श्याम मंदिर में आस्था का सैलाब उमड पडा. भक्त बाबा के जयकारों के साथ दर्शनों के लिए आ रहे हैं. रींगस से ही बाबा श्याम के पदयात्री नजर आ रहे है. देवशयनी एकादशी पर रींगस धाम पर श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ी.

श्रद्धालु कतारबद्ध दर्शन होकर कर रहे हैं. रेलवे स्टेशन पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ है. देर रात्रि से ही श्रद्धालु कतारबद्ध होकर दर्शन कर रहे हैं. बाबा श्याम का सतरंगी फूलों से अलौकिक श्रृंगार किया. रींगस रोड सरकारी पार्किंग डायवर्जन से तोरण गेट तक नो व्हीकल जोन घोषित किया गया. हर वाहन का अब 4 दिन सरकारी पार्किंग में ही ठहराव होगा. उपखंड अधिकारी राकेश कुमार ने आदेश जारी किए.

Back to top button