Uncategorized

मरवाही उपचुनाव को लेकर निर्णय 29 सितंबर को संभावित … आज बिहार विधानसभा चुनाव का निर्वाचन आयोग ने किया ऐलान, तीन चरणों में होंगे यहां चुनाव

नई दिल्ली। भारत निर्वाचन आयोग ने आज प्रेस कान्फ्रेंस लेकर बिहार विधानसभा चुनाव का ऐलान किया लेकिन छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश सहित अन्य राज्यों में जहां उपचुनाव होना है उसपर निर्वाचन आयोग की अगली बैठक 29 सितंबर को चर्चा किए जाने की बात कही। यानी अभी चार दिनों तक मरवाही उपचुनाव को लेकर संशय बनी रहेगी।

भारत निर्वाचन आयोग ने कल 24 सितंबर को सभी राज्य निर्वाचन पदाधिकारियों से चर्चा की थी जहां पर उप चुनाव होने हैं। इस चर्चा से यह अनुमान लगाया गया कि आज 25  सितंबर को दोपहर साढ़े बारह बजे निर्वाचन आयोग की प्रेस कान्फ्रेंस में उप चुनाव का भी तारीख तय की जाएगी। इसी के तहत छत्तीसगढ़ में होने वाले एकमात्र विधानसभा उपचुनाव मरवाही को लेकर गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिला प्रशासन को अलर्ट किया गया है। मरवाही विधानसभा से अंतरराज्यीय सीमा लगता है। ऐसे में यहां बेरियर लगाने की तैयारी भी कल ही कर ली गई थी। बेरियर में जिन अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगनी है उन्हें भी आज सुबह 11 बजे कलेक्टोरेट बुला लिया गया था।

निर्धारित समय के मुताबिक मुख्य निर्वाचन आयुक्त भारत सरकार सुनील अरोड़ा ने प्रेस कान्फ्रेंस ली । इस प्रेसकान्फ्रेंस में यह बताया गया कि बिहार विधानसभा का चुनाव तीन चरणों में होगा। पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर दूसरे चरण का 3 नवंबर और तीसरे और अंतिम चरण का मतदान 7 नवंबर को होना है। यहां मतगणना एकसाथ 10 नबंबर को किया जाएगा। इस प्रेस कान्फ्रेंस में यह स्पष्ट किया गया कि उप चुनाव के लिए आज तारीख का ऐलान नहीं किया जा रहा है। मध्यप्रदेश –छत्तीसगढ़ सहित जिन राज्यों में उपचुनाव होना है उसपर 29 सितंबर को चर्चा की जाएगी।

इस प्रेस कान्फ्रेंस से यह स्पष्ट है कि अभी मरवाही उपचुनाव के लिए तारीख का ऐलान 29 सितंबर को होगा यह भी निश्चित नहीं है। संशय की स्थिति अभी बनी रहेगी। सूत्रों का यह कहना है कि  उपचुनाव जिन राज्यों में होना है उन राज्यों से सहमति लेने के बाद ही तारीख का ऐलान किया जाएगा।

Back to top button