छत्तीसगढ़

दयावंत बांधे को संबलपुर में मिल रहा जनसमर्थन

बेमेतरा। भाजपा के युवा नेता दयावंत बांधे सम्बलपुर क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ रहे हैं। इस क्षेत्र में उनकी अच्छी पकड़ है। इस हिसाब से वे चुनाव प्रचार में सक्रिय हो गए हैं और उनको लोगों का समर्थन भी मिलने लगा है।

जिला पंचायत का चुनाव बेमेतरा जिले में इस बार कई जगहों पर प्रतिष्ठापूर्ण है। इसमें संबलपुर क्षेत्र क्रमांक 6 भी शामिल है। दयावंत बांधे कई वर्षों से संघ और भाजपा से जुड़े हुए हैं, इस हिसाब से गांव-गांव में उनकी अच्छी पकड़ है। नाम वापसी और चुनाव चिन्ह आवंटन के साथ ही प्रचार प्रसार यहां शुरू हो गया है। दयावंत बांधे को पतंग चुनाव चिन्ह मिला है। संबलपुर जिला पंचायत क्षेत्र में कुल 31 ग्राम पंचायत हैं। इन ग्राम पंचायतों में गांवों की संख्या 55 है। जिला पंचायत का प्रचार लगभग 15 दिन पहले से यहां शुरू हो चुका था। दयावंत बांधे को लगभग सभी गांव के लोग जान रहे हैं। उन्होंने सड़क, नाली, पीने के लिए स्वच्छ पानी, बिजली, स्वास्थ्य, स्कूल और स्वच्छता को अपना मुख्य मुद्दा बनाया है।

दयावंत का कहना है कि इस क्षेत्र के लोग इस बात को भलि-भांति से जान समझ रहे हैं कि उनके सुख-दु:ख का साथी कौन है, कौन लोग मौका परस्त हैं और कौन लोग यहां के मतदाताओं को ठगने के लिए आए हैं। इस क्षेत्र में मतदान 28 जनवरी को होना है लेकिन चुनाव प्रचार मौसम साफ होते ही जोर पकड़ने लगा है।

Back to top button