मध्य प्रदेश

एमपी की जोबट से बीजेपी विधायक सुलोचना रावत को ब्रेन हेमरेज, बड़ोदरा के अस्पताल में कराया भर्ती

सुलोचना रावत एक साल पहले कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुई हैं

भोपाल। मध्य प्रदेश की जोबट विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक सुलोचना रावत की अचानक तबीतय बिगड़ गई। उनको परिजन तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उनको ब्रेन हेमरेज की बात कही। इसके बाद परिजन उन्हें गुजरात के वडोदरा ले गए।

जानकारी के अनुसार गुरूवार शाम को सुलोचना रावत अलीराजपुर जिले के अपने गृहग्राम कानाकाड़ पर भोजन कर रही थीं। अचानक उनको चक्कर आए और वह गिर गईं। इसके बाद परिजन उन्हें तत्काल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां बीपी हाई होने के बारे में पता चला और डॉक्टरों ने उनको ब्रेन हेमरेज होने की बात कही। साथ ही किसी बड़े अस्पताल ले जाने के लिए कहा। इसके बाद परिजन विधायक को बड़ोदरा ले गए। फिलहाल, उनका इलाज जारी है। ज्ञात हो कि सुलोचना रावत एक साल पहले ही कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुई हैं। वे दिग्विजय सिंह की सरकार में राज्यमंत्री रह चुकी हैं। विधायक के स्वास्थ्य की जानकारी का पता चलने पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी अस्पताल पहुंचे और उनके हालचाल जाने। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी उनके शीघ्र स्वस्थ होने की ईश्वर से कामना की है।

Back to top button