Uncategorized

लखनऊ बस अड्डे और एयरपोर्ट पर मिली सोने की बड़ी खेप, बेस्ट में छिपाकर लाया था लाखों का माल …

लखनऊ। राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट और चारबाग बस डिपो पर सोना बरामद हुआ है। एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग के अधिकारियों ने एक यात्री के पास से 86 लाख 70 हजार रुपये का सोना बरामद किया है। आरोपी सोने की बेल्ट को पीछे छिपाकर लाया था। स्कैनर से सोने की पुष्टि होने पर यात्री की तलाशी ली गई तो उसकी बेस्ट से भारी मात्रा में सोना बरामद हुआ। सऊदी एयरलाइंस के फ्लाइट नंबर SV-894 के जरिए रियाद से आए यात्रियों की एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग की जा रही थी। इस दौरान एक यात्री ने ग्रीन चैनल छोड़ने की कोशिश की।

लेकिन एयरपोर्ट पर लगे स्कैनर ने धातू की उपस्थिति का संकेत बीप बजाकर दे दिया। इसके बाद कस्टम अधिकारियों ने यात्री को अलग ले जाकर उसकी सघन तलाशी ली जिसके बाद सोना बरामद किया गया। सोना मिलने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

दूसरी तरफ चारबाग बस अड्डे पर गुरुवार देर रात एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया जो नेपाल से सोना तस्करी कर गोरखपुर से दिल्ली वाया लखनऊ ले जा रहा था। तस्कर ने बताया कि वह गोरखपुर के एक सोना कारोबारी के लिए काम करता है। जानकारी के मुताबिक डीआरआई गोरखपुर टीम को सूचना मिली कि दुबई के रास्ते तस्करी होकर सोना नेपाल लाया गया है और वहां से गोरखपुर होते हुए लखनऊ और फिर दिल्ली वो सोना पहुंचाया जाना है।

डीआरआई की टीम ने कई टीमें बनाकर रोडवेज बसों में छापेमारी शुरू की। डीआरआई की टीम ने लखनऊ की टीम के साथ गोरखपुर से आने वाली बसों की जांच शुरू की और एक संदिग्ध युवक को गिरफ्तार किया। जांच के दौरान उस शख्स के पास से ढाई किलो सोना बरामद हुआ।

Back to top button