Uncategorized

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मोतीगढ़ की 41 छात्राओं की राह हुई आसान, अब पैदन नहीं जाना पड़ेगा स्कूल ….

बीकानेर । महिला शिक्षा को बढ़ावा देने तथा दूरस्थ क्षेत्रों से स्कूल आने वाली छात्राओं को विद्यालय की डगर आसान करने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मोतीगढ़ की 41 छात्राओं को योजना के तहत साइकिल का वितरण किया गया। साइकिल वितरण के बाद अब छात्राओं को पैदल स्कूल नहीं आना पड़ेगा।

राजस्थान सरकार व शिक्षा विभाग की साइकिल वितरण योजना के तहत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मोतीगढ़ में दूर दराज के गांव ढाणियों से आने वाली कक्षा 9 की छात्राओं को साइकिल वितरण किया गया। कार्यक्रम अधिकारी मोहर सिंह मीणा ने बताया कि सत्र 2020-21 व सत्र 2021-22 में अध्ययनरत 20 छात्राओं सहित 41 छात्राओं को साइकिल का वितरण किया गया। साइकिल मिलने से अब किसी भी छात्रा को पैदल स्कूल नहीं आना पड़ेगा। साइकिल पाकर छात्राओं के चेहरे पर खुशी खिल उठे।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य उषा कालरा व उप सरपंच श्रवणराम ने छात्राओं से नियमित स्कूल आने व पढ़कर अच्छे अंक लाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर वार्ड पंच सोनाराम, व्याख्याता फिरोज हमसर, वरिष्ठ अध्यापक मोहरसिंह मीणा, संजीव यादव, इमरान खान, वरिष्ठ अध्यापिका कांता जनागल, शारीरिक शिक्षक भजनलाल, जयसिंह राठौड़ मौजूद थे।

Back to top button