लखनऊ/उत्तरप्रदेश

55 साल उम्र में नेताजी ने पास की इंटर की परीक्षा तो खुश होने के बजाय BJP विधायक बोले- दोबारा चेक कराऊंगा कॉपी…

बरेली. यूपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है. इसी बीच उत्तर प्रदेश के बरेली से एक खबर आई कि बिथरी चैनपुर विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल ने 55 साल की उम्र में इंटरमीडिएट की परीक्षा सेकेंड डिवीजन से पास कर ली है.

दरअसल, पूर्व विधायक 55 साल की उम्र में इंटरमीडिएट यानी 12वीं क्लास सेकेंड डिवीजन से पास की है. पास होने की खुशी में उन्‍होंने मिठाइयां बटवाईं हैं. हालांकि, उन्‍होंने मीडिया से बात करते हुए यह भी कहा कि वह तीन विषयों की कापियां फिर से जंचवाएंगे ताकि अगर नंबरों की गिनती में कुछ गड़बड़ हुई हो तो उसे सुधार लिया जाए.

पूप्‍पू भरतौल भी फिर से कुछ विषयों में मिले नंबर से संतुष्‍ट नहीं दिखे. उन्होंने कहा कि दो विषयों के नंबर से तो मैं संतुष्‍ट हूं लेकिन तीन विषयों की कॉपी फिर से चेक करवाऊंगा. बरेली में अधिकारियों से मिलकर इसकी मांग करूंगा. पूर्व विधायक ने कहा कि योगी की सरकार में नकल व‍िहीन परीक्षा हुई है. इतनी सख्‍ती थी कि नकल हो ही नहीं सकती थी.

Back to top button