लखनऊ/उत्तरप्रदेश

अतीक अहमद का ISI कनेक्शन, पूछताछ में मिले कई सुराग, पंजाब ले जा सकती है पुलिस …

लखनऊ. माफिया अतीक अहमद का ISI कनेक्शन मामले में प्रयागराज पुलिस पंजाब ले जा सकती है. विदेशी हथियारों के तस्करी के मामले में पुलिस सुराग ढूंढ रही है. पुलिस को आईएसआई से फंडिंग में भी सुराग मिले हैं. देर रात शुरू हुई पूछताछ में कई सुराग मिले हैं. अब प्रयागराज पुलिस इन सुरागों के लिंक तलाश रही है. ऐसे में पुलिस अतीक को पंजाब लेकर जा सकती है.

दरअसल, उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी माफिया अतीक अहमद और उसका भाई अशरफ को प्रयागराज लाया गया है. कोर्ट ने चार दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड मंजूर कर दी है. ऐसे में अब 13 से 17 अप्रैल तक अतीक और अशरफ कस्टडी रिमांड पर रहेंगे. गुरुवार को पुलिस ने अतीक और अशरफ से उमेश पाल की हत्या को लेकर पूछताछ की. हालांकि, माफिया ब्रदर्स ने अधिकतर सवालों के जवाब न में दिया.

पुलिस ने पूछताछ में विदेशी असलहों की बरामदगी, पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए असलहे पहुंचाने वाले, जेल से रची गई साजिश, आईफोन को लेकर सवाल पूछे. इसके अलावा फरार शाइस्ता परवीन, गुड्डू मुस्लिम, शूटर अरमान और साबिर की लोकेशन की जानकारी जुटाने की कोशिश की.

वहीं चार्जशीट में दर्ज बयान में अतीक अहमद ने कहा, ‘…मेरे पास हथियारों की कोई कमी नहीं है क्योंकि पाकिस्तान की आईएसआई और आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से मेरे सीधे संबंध हैं. पाकिस्तान से हथियार ड्रोन की मदद से पंजाब सीमा पर गिराए जाते हैं और लोकल कनेक्शन उन्हें इकट्ठा करते हैं.

Back to top button