देश

रेप का विरोध करने पर नाबालिग की हत्या, कुल्हाड़ी से लकड़ी की तरह काटकर झाड़ी में फेंक दिया शव …

पटना। बिहार के नक्सल प्रभावित अधौरा थाना क्षेत्र कैमूर जिला के घने और सूनसान जंगल में नाबालिग लड़की से गैंग रेप करने में नाकाम होने पर बदमाशों ने पास रखे धारदार कुल्हाड़ी से काटकर निर्मम हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद साक्ष्य को मिटाने के ख्याल से बदमाशों ने उसकी लाश को झाड़ी में छुपा दी थी। लेकिन, परिजन मोबाइल के सहारे उसके शव को खोज निकाले। यह घटना शनिवार की देरशाम हुई।

पीड़िता के पिता ने बताया कि उनकी नाबालिग 15 वर्षीया बेटी शनिवार को बकरी चराने के लिए जंगल में गई थी। शाम हुई तो बकरियां घर लौट आईं, लेकिन उनकी बेटी घर नहीं आई। जब शाम ढलने लगी तो परिजन चिंतित हो उठे। वह उसकी तलाश में जंगल में निकले। लड़की मोबाइल व कुल्हाड़ी लेकर बकरी चराने गई थी। परिजन उसके मोबाइल पर फोन किए तो रिंग होने लगी।

उन्होंने बताया कि मोबाइल की घंटी बजनी शुरू हुई तो परिजनों में आस जगी। लेकिन, कोई रिसीव नहीं कर रहा था। परिजन पूरे रास्ते फोन लगाते उस ओर गए, जहां लड़की बकरी चराने गयी थी। एक झाड़ी से मोबाइल की रिंग सुनाई पड़ रही थी। झाड़ी की ओर परिजन गए तो उसकी लाश वहीं पड़ी थी और शव भी वहीं दिखा।

किशोरी का शव को देखते ही परिजन फफक पड़े। परिजनों ने बताया कि लड़की के सिर, गला व शरीर के अन्य हिस्सों पर कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या की गई है। जिस स्थल से लाश मिली, वहां की जमीन को देखने से ऐसा लगा कि बदमाशों व लड़की के बीच पहले उठापटक हुई है। बदमाशों ने उसके साथ गलत करने की कोशिश की होगी, जिसका विरोध लड़की ने किया। अपनी मंशा में नाकाम होते देख बदमाशों ने उसकी हत्या कर दी होगी। उनकी बेटी आठवीं कक्षा अच्छे अंकों से पास की थी।

घटना की सूचना पर अधौरा थानाध्यक्ष मनोज के नेतृत्व में गई पुलिस टीम ने लड़की के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए भभुआ सदर अस्पताल लायी। इस बावत पुछे जाने पर अधौरा थानाध्यक्ष ने बताया कि लड़की के शव का पोस्टमार्टम कराते हुए जब्त मोबाइल के सहारे हत्या मामले की गहराई से जांच पड़ताल की जा रही है।

लड़की के शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए हायर सेंटर के लिए सदर अस्पताल के डाक्टरों ने रेफर कर दिया। उक्त आशय की जानकारी देते हुए सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डा.विनोद कुमार सिंह ने बताया कि अधौरा पुलिस लड़की के शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए लायी है। लेकिन यहां से लड़की के शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया।

Back to top button