मध्य प्रदेश

सिंधिया के खिलाफ विवादित बयान के मामले में संगठन मंत्री ने सांसद केपी को किया तलब

भोपाल। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर गुना-शिवपुरी सांसद केपी यादव द्वारा दो दिन पहले वीडियो जारी करके यादव के खिलाफ षडय़ंत्र करने के आरोप लगाए गए थे। इसके साथ ही यादव ने सिंधिया का नाम लिए बगैर उनको मूर्ख व्यक्ति, जिस थाली में खाते हैं उसी में छेद करने वाला कहा था।
इसकी शिकायत प्रदेश संगठन और केंद्रीय संगठन को की गई है। जिसके बाद शुक्रवार को पार्टी के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश ने सांसद केपी यादव को तलब किया और किसी नेता के बारे में अपमानजनक या विवादित बयान न देने की हिदायत दी है। गौरतलब है कि गुना संसदीय क्षेत्र में सांसद यादव ने उनके खिलाफ केंद्रीय मंत्री और यादव से पिछला चुनाव हार गए ज्योतिरादित्य सिंधिया पर षडय़ंत्र करने का आरोप लगाया है। इस बीच दो दिन पहले सांसद यादव आरोप लगाते हुए अपनी भाषा पर ध्यान नहीं रख पाए और अमर्यादित बातें भी कह दीं, जिसको लेकर सिंधिया समर्थकों ने सांसद यादव की भाजपा के दिल्ली मुख्यालय और मप्र संगठन को शिकायत की है। इस बीच प्रदेश संगठन भी माहौल खराब होता देख इस विवाद को समाप्त कराने आगे आया है। इसके बाद शुक्रवार सुबह गुना सांसद केपी यादव को तलब किया गया, वे प्रदेश कार्यालय पहुंचे और राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश ने उनकी क्लास ली। उनको पार्टी के मुद्दे सार्वजनिक तौर पर न बोलने की हिदायत दी गई। साथ ही यह समझाया गया कि केंद्रीय स्तर पर लिए गए फैसले के खिलाफ बयानबाजी न करें। लगभग आधे घंटे की चर्चा के बाद पार्टी कार्यालय से बाहर निकले सांसद केपी यादव ने कोई प्रतिक्रिया भी मीडिया को नहीं दी और सिर्फ आल इज वेल कहकर निकल गए।

इमरती बोलीं- केपी को इस बार नहीं मिलेगा टिकट

इसी बीच सिंधिया समर्थक नेता भी सांसद यादव को जवाब दे रहे हैं। पूर्व मंत्री और मंत्री दर्जा प्राप्त नेत्री इमरती देवी ने एक दिन पहले बयान में कहा था कि गुना सांसद यादव ज्यादा बड़े बोल न बोलें कि महाराज उनके सामने चुनाव लड़ें, सच्चाई तो ये है कि इस बार केपी यादव को टिकट ही नहीं मिलनी है। अब इमरती का यह वीडियो भी वायरल हो रहा है।

Back to top button