मध्य प्रदेश

24 घंटे में सीएम शिवराज का दूसरा बड़ा एक्शन, अब झाबुआ कलेक्टर सोमेश मिश्रा को भी हटाया, रजनी सिंह नई कलेक्टर …

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 24 घंटे में ही दूसरा बड़ा सक्शन लेते हुए झाबुआ एसपी के बाद अब झाबुआ कलेक्टर को भी हटा दिया है। सोमवार को सीएम झाबुआ जिले के दौरे पर थे। वहां जनता ने सरकारी योजनाओं में देरी, रिश्वतखोरी सहित तमाम शिकायतें की थीं। इसके बाद सीएम ने मंगलवार को कलेक्टर सोमेश मिश्रा को हटाने के निर्देश दे दिए।

सोमेश मिश्रा के स्थान पर इंदौर में पदस्थ राजस्व विभाग की अपर आयुक्त रजनी सिंह को झाबुआ कलेक्टर बनाया गया है। रजनी सिंह 2013 बैच की आईएएस हैं। रजनी सिंह मंगलवार को ही संभागायुक्त पवन कुमार शर्मा से मुलाक़ात के बाद कलेक्टर झाबुआ के पद पर ज्वाइनिंग के लिए झाबुआ रवाना हो गई। सोमेश मिश्रा को सामान्य प्रशासन विभाग ने मिश्रा को मंत्रालय में उप सचिव पदस्थ किया गया है।  इसके साथ ही राज्यपाल के उप सचिव धरणेंद्र कुमार जैन को मंत्रालय में उप सचिव बनाया है। उनके स्थान पर तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग के उप सचिव स्वरोचिष सोमवंशी को पदस्थ किया गया है।

उल्लेखनीय है कि  इसके एक दिन पहले ही रविवार को सीएम ने झाबुआ जिले के एसपी अरविंद तिवारी को सस्पेंड कर दिया था। एसपी  ने रविवार रात मदद मांगने पर पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्र से फोन पर गाली-गलौज की थी। सोमवार को इसी बातचीत का ऑडियो सामने आने के बाद सीएम ने वर्चुअल मीटिंग बुलाकर डीजीपी को झाबुआ एसपी को हटाने के निर्देश देते हुए जांच के आदेश दिए थे।

Back to top button