मध्य प्रदेश

कुछ दिनों के ब्रेक के बाद फिर एक्शन में सीएम शिवराज, मंच से दिया कलेक्टर व तहसीलदार को हटाने का आदेश

बुधवार को गढ़कुंडार महोत्सव में पहुंचे सीएम ने निवाड़ी कलेक्टर तरुण भटनागर और ओरक्षा तहसीलदार संदीप शर्मा को तत्काल प्रभाव से किया निलंबित

भोपाल। मध्यप्रदेश के निवाड़ी जिले के गढ़कुंडार महोत्सव में पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कुछ दिनों के ब्रेक के बाद एक बार फिर एक्शन में नजर आए। शिकायतें मिलने पर उन्होंने मंच पर पहुंचते ही कलेक्टर तरुण भटनागर और ओरक्षा तहसीलदार संदीप शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज गढ़कुंडार महोत्सव में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। यह पहली मर्तबा है, जब किसी कलेक्टर को मंच से सीएम ने हटाने का आदेश दिया हो।

तरुण भटनागर, कलेक्टर, निवाड़ी (बाएं) एवं संदीप शर्मा, तहसीलदार, ओरछा (दाएं)

इन दिनों ‘नायक’ अवतार में पूरे मध्य प्रदेश में घूम-घूमकर गैर जिम्मेदार अधिकारियों-कर्मचारियों पर कार्रवाई करने वाले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के इस फैसले ने सबको चौंका दिया। सीएम शिवराज ने निवाड़ी जिले के कलेक्टर तरुण भटनागर को भरे मंच से हटाने का फरमान सुनाकर सबको हैरान कर दिया। यह पहली मर्तबा है, जब किसी कलेक्टर को मंच से सीएम ने हटाने का आदेश दिया है। मंच से अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि मैं हमेशा बेहतर काम करने वाले शासकीय कर्मचारियों का स्वागत-सम्मान करता हूं। मुख्यमंत्री ने डिंडोरी कलेक्टर विकास मिश्रा की तारीफ करते हुए कहा ये दि-रात काम करते हैं, लेकिन निवाड़ी कलेक्टर तरुण भटनागर की कई शिकायतें मिली हैं।
सीएम शिवराज ने कहा कि ओरछा में एक तहसीलदार हैं संदीप शर्मा, जिनकी जमीन के मामलों में गड़बड़ी की कई शिकायतें आई हैं। इनको भी तत्काल हटाया जाता है। इनकी जांच भी करवाऊंगा। पीएम आवास योजना में निचले स्तर पर पैसा मांगा जाता है, यह किसी भी सूरत में ना हो। जनता का सेवा अपना धर्म है दो-तीन कर्मचारियों के में नाम नहीं लूंगा, इनकी भी शिकायत आई है, इनकी जांच करवाई जाएगी।  महाराजा खेरसिंह खंगार अपनी जनता की बेहतर सेवा करते थे। लोकतंत्र में हम अपनी जनता के सेवक हैं। मैंने निवाड़ी को जिला बनाया। यह जिला मेरे प्राणों से प्यारा है। मैं किसी का अपमान नहीं करता हूं, लेकिन जो गड़बड़ करेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। दरअसल, जिले में पीएम आवास के मामलों में हितग्राहियों से पैसे मांगे जा रहे थे। पैसे मांगने के आरोप तहसीलदार पर लगे। इसकी शिकायतें कलेक्टर तक पहुंची, लेकिन उन्होंने इस मामले में कार्रवाई नहीं की। इस पर सीएम ने मंच से कलेक्टर और तहसीलदार को हटाने के साथ ही पूरे मामले की जांच करने के कमिश्नर को निर्देश दिए हैं।
सम्मान में मिला मुकुट, समाज को किया भेंट
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निवाड़ी के गढ़कुंडार में महाराजा खेतसिंह नाम से सामुदायिक भवन की सौगात दी है। साथ ही महाराज खेरसिंह खंगार की जयंती पर समाज के सरकारी कर्मचारियों को ऐक्छिक अवकाश दिए जाने की घोषणा भी की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का खंगार समाज के लोगों ने मुकुट पहनाकर स्वागत किया, जिसको लेकर मुख्यमत्री ने कहा कि यह मुकुट समाज को भेंट करता हूं। जब मुख्यमंत्री कन्यादान से गरीब बेटियों की शादी हो, तब इस मुकुट से बिछोड़ी बनाकर उनकी उंगलियों में पहना दें। ज्ञात हो, महाराजा खेतसिंह खंगार की जयंती पर हर साल मध्यप्रदेश शासन संस्कृति विभाग द्वारा गढ़कुंडार महोत्सव का आयोजन किया जाता है।

Back to top button