मध्य प्रदेश

दमोह में मामा के यहां मकर संक्रांति मनाने आए बालक पर मधुमक्खियों का हमला, हालत गंभीर

दमोह। मध्यप्रदेश के दमोह जिले में एक 14 साल के बालक पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। बालक के शरीर में मधुमक्खियों ने कई जगह डंक मार दिए। आनन-फानन में परिजन उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले गए, जहां उसका इलाज किया जा रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बजरिया वार्ड नंबर तीन हजारी की तलैया के पास रहने वाला 14 साल का मनोज पिता मुन्ना चक्रवर्ती अपने मामा के यहां पटेरा थाना अंतर्गत मझगुवां हंसराज गांव गया हुआ था। रविवार सुबह वह शौच के लिए गया था। इसी दौरान वहां लगे एक महुआ के पेड़ पर वह चढ़ने लगा। उस पेड़ में मधुमिक्खयों का छाता भी लगा था। बालक के पेड़ पर चढ़ने के कारण एक डाल हिलने लगी, जिस पर लगा मधुमक्खियों का छाता भी हिलने लगा। इससे बड़ी संख्या में मधुमक्खियां बालक पर लिपट गईं। आसपास मौजूद लोग बालक के चीखने की आवाज सुनकर उसके पास पहुंचे, उसे वहां से अलग किया और परिजनों को सूचना दी। परिजन बालक को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर गए, जहां उसके शरीर में लगे डंक बाहर निकाले गए और इलाज शुरू किया गया।

Back to top button