मध्य प्रदेश

कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार के बाद अब जयस पार्टी के बड़े नेता पर लगा रेप का आरोप, 29 साल की पीड़िता ने रतलाम में दर्ज कराई शिकायत

फरार आरोपी जयस नेता कमलेश्वर डोडियार की तलाश में जुटी रतलाम पुलिस

भोपाल/रतलाम। मध्यप्रदेश में पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार पर सोमवार को रेप का केस दर्ज होने के मामले को लेकर एक तरफ जहां प्रदेश की सियासत में उबाल आया हुआ है, इसी बीच सोमवार को ही एक और नेता के खिलाफ मध्यप्रदेश में रेप का मामला दर्ज किया गया है। मामला रतलाम का है, जहां 29 साल की एक युवती ने जयस नेता पर शादी का झांसा देकर 4 साल तक रेप करने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। युवती ने कल तक जनजातीय हितों की लड़ाई करने और सांसद-विधायक का घेराव करने वाले नेताओं पर दर्ज मामले को निरस्त करने की मांग करने वाले जयस नेता कमलेश्वर डोडियार पर रेप का गंभीर आरोप लगाया है।

युवती का आरोप : जयस नेता ने शादी का झांसा देकर लूटी आबरू

29 साल की युवती ने थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया है कि जयस नेता कमलेश्वर डोडियार ने उसे शादी का झांसा देकर 5 दिसंबर 2018 से जुलाई 2022 तक कई बार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। जब युवती के परिवार के लोगों ने उसका रिश्ता अन्य कहीं करने का मन बनाया, तब भी कमलेश्वर ने घर आकर उसके परिजन के सामने शादी का प्रस्ताव रखा। दोनों की सगाई होने ही वाली थी, लेकिन तभी एक दिन कमलेश्वर ने उसकी कुछ अश्लील तस्वीरें वायरल कर दीं, जो संबंध बनाते वक्त उसने चुपके से खींची थीं। इससे उसकी समाज में बदनामी हो गई। इसी बदनामी की बात कहकर कमलेश्वर ने उससे शादी से इंकार कर दिया और धमकी दी कि अगर पुलिस में शिकायत की तो जान से मार देगा। इसके बाद पीड़िता ने थाने जाकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने युवती की शिकायत पर जयस नेता कमलेश्वर डोडियार के खिलाफ रेप सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है।

पूरी ऐहतियात बरत रही पुलिस, युवती का मेडिकल कराकर कोर्ट में दर्ज कराए बयान

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह परिजनों के साथ पीड़िता एसपी कार्यालय पहुंची और एसपी अभिषेक तिवारी को अपनी व्यथा सुनाई। इसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए युवती के बयान और स्वास्थ्य परीक्षण के आधार पर जयस नेता डोडियार के खिलाफ धारा 376 (2) (ए), 469, 506, 294 एवं 500 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया। जयस पार्टी के बड़े नेता कमलेश्वर डोडियार पर लगे गंभीर आरोपों के चलते पुलिस पूरी ऐहतियात बरत रही है। पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल कराने के साथ ही शाम को ही उसे कोर्ट में पेश किया, जहां उसके बयान दर्ज किए गए। पीड़िता ने कोर्ट में दिए बयान में भी वही आरोप दोहराए हैं, जो पुलिस शिकायत में दर्ज कराए हैं। फिलहाल, आरोपी जयस नेता कमलेश्वर फरार है, जिसकी पुलिस सरगरमी से तलाश कर रही है।

Back to top button