छत्तीसगढ़बिलासपुर

पत्नी मायके जाने से दुखी युवक ने लगा ली फांसी, झगड़ा होने पर बच्चों को लेकर चली गई थी महिला …

बिलासपुर । ग्राम धुर्वाकारी में रहने वाले नीतिश भारद्वाज (30) खेती का काम करता था। वह आदतन शराबी था। मंगलवार की शाम को भी वह शराब पीकर घर पहुंचा। इसी बात को लेकर उसकी पत्नी से विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि महिला अपने भाई को मोबाइल पर कॉल कर बुला ली। फिर वह अपने बच्चों को लेकर भाई के साथ मल्हार स्थित मायका चली गई।

शराब के नशे में युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि एक दिन पहले पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया, जिससे नाराज पत्नी ने अपने भाई को फोन कर बुला लिया और बच्चों को लेकर उसके साथ अपने मायका चली गई। इधर, पत्नी के छोड़कर जाने से दुखी युवक ने दूसरे दिन अपने घर में सुसाइड कर लिया। मामला पचपेड़ी थाना क्षेत्र का है।

इधर, नीतिश घर में अकेला रह गया। बुधवार की सुबह तक उसके मकान का दरवाजा नहीं खुला था। काफी देर तक दरवाजा नहीं खोलने पर पड़ोसियों ने उसे आवाज दी। लेकिन, अंदर से कोई आहट सुनाई नहीं दी। तब पड़ोसी उसके मकान के पीछे के रास्ते से अंदर जाकर देखे तो पता चला कि युवक ने फांसी लगा ली है। इसके बाद गांव वालों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसकी पत्नी को बुलवाया। परिजनों की मौजूदगी में मकान का दरवाजा खोलकर पुलिस अंदर गई। शव को फंदे से उतारकर पीएम के लिए भेजा गया।

पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि नीतिश आए दिन शराब पीता था। इसके कारण उसकी पत्नी से विवाद भी होता था। परिवार के सदस्यों ने उसे कई बार समझाइश भी दी थी। हर बार वह शराब छोड़ देने की बात कहकर सबको मना लेता था।

रायपुर में कुछ महीने पहले भी एक मकान में पति-पत्नी का शव मिला था। फिलहाल सामने आ रही जानकारी के मुताबिक दोनों ने खुदकुशी की थी। कमरे के भीतर का मुआयना करने पर पुलिस ने पाया कि एक ही रस्सी से पति और पत्नी दोनों फांसी का फंदा बनाकर झूल गए थे। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।

सिविल लाइन थाने की पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। घटना तरुण नगर इलाके की है। यहां एक मकान में किराए से रहने वाले दंपती ने जान दे दी। पड़ोसियों को जब तेज दुर्गंध आई तब उन्होंने दंपती के कमरे का दरवाजा खटखटाया। खिड़की से झांक कर देखने पर दोनों के शव लटके नजर आए। बदबू लाश से ही आ रही थी।

Back to top button