नई दिल्ली

अवैध शरणार्थियों को इटली ले जा रहा ट्रालर डूबा, मरने वाले 500 में से 400 पाकिस्तान के, सरकार को कोसने को मजबूर हुए पत्रकार…

नई दिल्ली। बेहतर भविष्य के लिए अपने देश छोड़कर अवैध तरीके से ट्रालर के जरिए लीबिया से इटली जाने की कोशिश कर रहे लोगों में अन्य देशों के नागरिकों की तुलना में पाकिस्तानियों के साथ सबसे खराब व्यवहार किया गया. पाकिस्तानियों को ट्रालर के नीचे हिस्से में रखा गया था, जहां से पानी की जरूरत होने अथवा भागने की कोशिश करने के लिए ऊपर आने पर दुर्व्यवहार किया जाता था.

पाकिस्तान के साथ-साथ पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) की क्या हालत है, इसका अंदाजा तो सभी को है, लेकिन इसका खुलासा बुधवार को यूनान के तट के समीप ट्रालर के डूबने से हुआ है. 700 से ज्‍यादा प्रवासियों से भरे ट्रालर के डूबने से उस पर सवार 500 से अधिक शरणार्थियों के मारे जाने की बात कही जा रही है. इसमें 298 पाकिस्तानी शामिल हैं, जिनमें से 138 पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के बताए गए हैं.

ट्रालर में सवार लोगों के अनुसार, उनकी यात्रा शुक्रवार अलसुबह शुरू हुई थी. ट्रालर पर लगभग 700 लोग सवार थे. लंबे समय से इस्तेमाल किए जा रहे ट्रालर के इंजन के फेल हो जाने के बाद यूनानी तटरक्षकों से मदद मांगी थी. लेकिन उनकी मदद मिलने से पहले ही ट्रालर के डूब जाने से करीबन 500 लोगों की मौत हो गई.

पाकिस्तान की बिगड़ती आर्थिक स्थिति के बीच लोगों का बडे़ पैमाने पर पलायन हो रहा है. बताया जा रहा है कि लोग बेहतर भविष्य की आस में पैदल की घर से बाहर निकलकर ईरान-इराक के रास्ते सीरिया-लीबिया पहुंच रहे हैं, वहां से समुद्री मार्ग के जरिए इटली पहुंच रहे हैं. गुरुवार को ट्रालर की दुर्घटना ने एक बार मुद्दे को गरमा दिया है.

बहुत-से पाकिस्तानी परिवार अपने लापता प्रियजनों का पता लगाने के लिए सोशल मीडिया का सहारा ले रहे हैं. पाकिस्‍तान के 11 लाख से ज्‍यादा फॉलोअर्स वाले पत्रकार इहतशाम उल हक ने ट्वीट किया ग्रीस में एक नौका दुर्घटना में 300 से अधिक पाकिस्तानी मारे गए हैं. मगर, मीडिया ऐसा बर्ताव कर रही है, जैसे कुछ हुआ ही नहीं है.

Back to top button