छत्तीसगढ़

लूट की कहानी गढ़ने वाला पुलिस की गिरफ्त में

कोरबा {गेंदलाल शुक्ल} । कोरबा में मंगलवार की रात पुलिस महकमे में उस वक्त हड़कम्प मच गया जब एक कारोबारी से 2 लाख रुपये की लूट की खबर मिली। मामले की तफ्तीश के दौरान घटना झूठी निकली। पुलिस अधीक्षक जेएस मीणा ने तस्दीक उपरांत लूट की घटना झूठी होने की पुष्टि की है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार अमित पटेल नामक कारोबारी ने रात 8:30 बजे अपने साथ अज्ञात लोगों द्वारा लूटपाट किये जाने की सूचना डायल 112 पुलिस को दी थी। कोरबा के राताखार वार्ड से दर्री जाने वाले बाईपास मार्ग से गुजरते वक्त उसके साथ लूट की वारदात को अंजाम देना बताया गया।

लूट की खबर मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी घटना स्थल पहुंचे। वारदात के बाद लुटेरों के भागने की दिशा के आधार पर उरगा की ओर भागे जाने की संभावना पर तत्काल कार्यवाही शुरू की गई। इसके अलावा अन्य थाना-चौकी में संदेश प्रसारित कर घेराबंदी के लिए अलर्ट किया गया। मामले में तफ्तीश के दौरान कारोबारी से पूछताछ में घटना नहीं होने का संदेह हुआ। पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ किया तो व्यापारी टूट गया और लूट की झूठी कहानी रचने की बात पुलिस को बताई।

पुलिस की पूछताछ में प्रार्थी अमित पटेल ने बताया कि उसने अपने परिचित जितेंद्र मोटवानी से 2 लाख रुपये उधार लिया था, जिसे उक्त रकम दे कर उधारी चुकता कर दिया था। इधर अपने नियोक्ता को उक्त रकम देने से बचने व गबन करने की नीयत से उसने लूट की कहानी गढ़ ली थी। पुलिस ने जितेंद्र मोटवानी से 2 लाख रुपये बरामद कर लिया है। पहले प्रार्थी और खुलासे के बाद झूठे साबित हुए अमित पटेल पर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button