छत्तीसगढ़

शिक्षक संतोष व माधुरी साहू स्वयं बनाकर गांवों में नि:शुल्क बांट रहे मास्क, कोरोना से बचने लोगों का कर रहे मार्गदर्शन

राजिम {बेलटुकरी} । भारत में नोबल कोरोना वायरस की प्रकोप के चलते उससे बचने के लिए गांव बेलटुकरी के शिक्षक संतोष कुमार साहू एवं उसकी धर्मपत्नी श्रीमती माधुरी साहू ने स्वयं खर्च से सिलाई कर, आसपास के गांवों बेलटुकरी, लफंदी धुमा, भैसातरा, किरवई और आसपास के गांवों के अत्यंत कमजोर परिवार वर्ग के लोगों को मुफ्त में मास्क का वितरण कर रहे हैं। यथासंभव जरूरतमंदों को सहयोग राशि भी भेंट कर रहे हैं। कोरोना वायरस से बचने के लिए लोगों को मार्गदर्शन भी दे रहे हैं।

लॉकडाउन के दौरान लोगों को घर में रहने, लाकडाउन का पालन करने, पब्लिक दूरी {सोशल डिस्टेंस} का पालन करने, मास्क पहनने और सेनेटाईजर का उपयोग करने, साबुन से बार-बार हाथ धोने, कहीं भी भीड़ लगाकर नहीं बैठने तथा बच्चों को घर से बाहर नहीं निकलने का संदेश हाथ जोड़कर दे रहे हैं। ताकि हमारे घर-परिवार, गांव, राज्य, देश से कोरोना जड़ से समाप्त हो सके और भारत देश कोरोना से मुक्त हो कर स्वस्थ्य भारत बन जाए।

पुलिस विभाग के जवानों एवं डाक्टरों व सफाई कर्मचारियों की नि:स्वार्थ सेवा को यादकर उनकी हर बात को मानने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। उनका सम्मान करने के लिए संदेश दे रहे हैं। छोटी-छोटी शिक्षाप्रद वीडियो बनाकर सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को कोरोना से बचने के लिए मार्गदर्शन कर जागरूक कर रहे हैं और घरों मे रहने का संदेश दे रहें है। उनके इस कार्य में उनके दोनों पुत्र गुलशन कुमार साहू और लक्ष्य कुमार साहू भी सहयोग प्रदान कर रहे हैं।

Back to top button