पेण्ड्रा-मरवाही

कर्मचारी महासंघ ने कहा- बजट में सभी वर्ग के कर्मचारियों का नहीं रखा गया ध्यान

गौरेला (आशुतोष दुबे)। अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ नई दिल्ली के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नरेंद्र चंद्राकर ने छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ गौरेला पेंड्रा मरवाही के जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह एवं कर्मचारी जन जागरण अभियान में शामिल हुए। कार्यक्रम में श्री चंद्राकर ने कहा कि भारत के लोकतंत्र में पूंजीवाद हावी हो गया है।

मजदूर एवं कर्मचारियों का हित संवर्धन के लिए तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने राष्ट्रीयकरण पर जोर दिया था परंतु यूपीए कि सरकार के समय से देश में निजी करण लागू हो गया और इसका सबसे ज्यादा नुकसान मजदूर और कर्मचारियों को उठाना पड़ रहा है। पुरानी पेंशन नीति को बंद करके नई पेंशन नीति लागू की गई है जो शेयर मार्केट पर आधारित है जो किसी भी तरह से मजदूर एवं कर्मचारी हितैषी नहीं है। श्री चंद्राकर ने कहा कि विधानसभा चुनाव के पूर्व 19 जनवरी को भूपेश बघेल बुढ़ापारा रायपुर कर्मचारी भवन आए थे जहां सभी कर्मचारियों ने उन्हें साथ देने का वादा किया था क्योंकि कर्मचारी भी रमन सरकार से त्रस्त थे। भूपेश बघेल से कर्मचारियों ने वादा निभाया और उनकी सरकार बनाने मतदान किया।

श्री चंद्राकर ने कहा कि भूपेश बघेल की सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री ने हम कर्मचारी नेताओं को कहा कि पहला साल किसानों के हित में निर्णय लूंगा इसलिए आप लोग अपनी मांगों को पूरा करने के लिए 1 साल इंतजार करें। हमने किया परंतु जब दूसरी बार भूपेश सरकार ने अपना बजट प्रस्तुत किया तो इस बजट में भी छत्तीसगढ़ के 1200000 कर्मचारियों के लिए कुछ नहीं है। सिर्फ उन्होंने शिक्षाकर्मियों को 2 साल में नियमित करने का वादा पूरा किया है परंतु बाकी सभी संवर्ग के कर्मचारी, संविदा कर्मचारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन, कोटवार, सहायिका, लिपिक, शिक्षक सभी से जुड़ी मांग लंबित रखी गई है जबकि मांग की गई थी कि ऐसी मांगे जिन पर सरकार पर कोई आर्थिक बोझ नहीं पड़ रहा है उन्हें प्राथमिकता क्रम में निपटा दिया जाए।

कार्यक्रम में उपस्थित छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के प्रांताध्यक्ष राकेश साहू ने दो टूक कहा कि छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ने जन घोषणा पत्र में जो वादा किया था वह नहीं निभाया। साथ उन्होंने कहा था कि 1 साल बाद कर्मचारियों की समस्याओं का निराकरण करेंगे परंतु इस बजट में कर्मचारी हितों की उपेक्षा की है उससे निराशा है।

कर्मचारियों की सभा को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ कोटवार एसोसिएशन के प्रांत अध्यक्ष प्रेम किशोर बाघ ने कहा कि जो धोखेबाजी भाजपा की रमन सरकार ने कर्मचारियों से किया वैसे ही धोखेबाजी वर्तमान सरकार कर्मचारियों के साथ कर रही है। समारोह को छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के प्रांतीय महामंत्री प्रकाश शुक्ला, सुखीराम घृतलरे, जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही के संरक्षक रामाश्रय शर्मा एवं जिला अध्यक्ष विश्वास गोवर्धन ने संबोधित किया। इसके पूर्व जिला पदाधिकारियों को प्रांत अध्यक्ष राकेश साहू ने शपथ दिलाई।

कार्यक्रम में सेवानिवृत्त कर्मचारियों का सम्मान किया गया। जिसमें दयाशंकर द्विवेदी, रामाश्रय शर्मा,  इसहाक अहमद, राजेंद्र यादव, श्रवण ध्रुव, विजय राय, धन साए, एचएस पोर्ते, वंश गोपाल शर्मा, आरएस परिहार, मिठाई लाल, पीएल साहू, मोहम्मद हसन का शाल एवं श्रीफल से सम्मान किया गया।

इसके पूर्व रायपुर से आए संघ के पदाधिकारियों का नवनियुक्त जिला अध्यक्ष विश्वास गोवर्धन, सचिव सुदर्शन मैना, कोषा अध्यक्ष शैलेंद्र नामदेव, उपाध्यक्ष अक्षय नामदेव, गजेंद्र राठौर, एसआर पांचखांडे, एसके खरे, कमलेश शर्मा, शकुंतला दुबे, शशांक सोनी, श्रीमती एंडजैन रोजा, गुड़िया, सूरज चौहान,  राकेश मोगरे, एसएस पांडे, देवेंद्र शुकला, रविंद्र नाथ देव, सुशील सोनी,  टीका दास मरावी एवं अन्य कर्मचारी नेताओं ने किया। कार्यक्रम का संचालन श्री गौरहा ने तथा आभार प्रदर्शन नवनियुक्त जिला अध्यक्ष विश्वास गोवर्धन ने किया।

कार्यक्रम में आंगनबाड़ी सहायिका कल्याण संघ जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही की नवनियुक्त जिला अध्यक्ष शकुंतला दुबे तथा कोटवार एसोसिएशन जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही के जिला अध्यक्ष मोहनलाल मानिकपुरी एवं दुर्गेश प्रसाद पुरी का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया।

पदाधिकारियों ने कलेक्टर से की मुलाकात

छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के जिला शाखा गौरेला पेंड्रा मरवाही के शपथ ग्रहण कार्यक्रम के बाद सभी पदाधिकारी प्रांत अध्यक्ष राकेश साहू के नेतृत्व में जिले की कलेक्टर शिखा राजपूत तिवारी से सौजन्य भेंट करने गए जहां  कलेक्टर ने सभी पदाधिकारियों को बधाई दी।

Back to top button