मुंगेली

छह दिवसीय व्यापार मेला 12 से, सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुंबई के कलाकार की प्रस्तुति

मुंगेली { अजीत यादव } । स्टार्स ऑफ टुमॉरो वेलफेयर सोसायटी द्वारा आयोजित 6 दिवसीय मुंगेली व्यापार मेला की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में बताया गया कि सभी स्टाल की बुकिंग हो गई है।

संस्था के संयोजक रामपाल सिंह ने बताया कि 12 से 17 दिसंबर तक आयोजित होने वाले मुंगेली व्यापार मेला के लिए बैठक में विभिन्न मनोरंजक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों को अंतिम रूप दिया गया।

मेले में इस बार प्रतिदिन महिलाओं एवं बच्चों के लिए विभिन्न प्रतियोगिता जैसे, रंगोली, केश सज्जा, चित्रकला, व्यंजन बनाओ, मेहंदी, कबाड़ से जुगाड़ आदि प्रतियोगिताओं एवं खेल का आयोजन किया जाएगा।

संध्याकालीन समय में लोगों के मनोरंजन के लिए पहले दिन छत्तीसगढ़ के सोनू निगम के नाम से प्रसिद्ध नीलकमल वैष्णव की प्रस्तुति, दूसरे व तीसरे दिन स्कूली बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम, चौथे दिन सुरेंद्र दुबे व टीम द्वारा अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन, पांचवें दिन लोक गायिका छाया चन्द्राकर की प्रस्तुति एवं छठवें दिन मुंबई के सुप्रसिद्ध आर्केस्ट्रा का आयोजन किया जाएगा।

इसके साथ ही बच्चों का फैंसी ड्रैस प्रतियोगिता, मुंगेली गौरव सम्मान समाजिक, धार्मिक, खेल, कृषि, स्वक्षता, शिक्षा, स्वास्थ, साहित्य आदि के क्षेत्रों में अपने नगर का गौरव बढ़ाने वालों का सम्मान करने का निर्णय बैठक में लिया गया। साथ ही आयोजन समिति के सदस्यों को अतिथि सत्कार, मंच व्यवस्था, स्टाल व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था, भोजन व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, स्वच्छता व्यवस्था, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी जैसे विभिन्न समिति बनाकर जिम्मेदारी दी गई है।

बैठक में संस्था संयोजक रामपाल सिंह, सह-संयोजक रामशरण यादव, अध्यक्ष महावीर सिंह, सचिव विनोद यादव, कोषाध्यक्ष धनराज परिहार, दिनेश गोयल, सतपाल मक्कड़, राहुल कुर्रे, आशीष कुमार सोनी, गौरव जैन, नीलेश केशरवानी, देवेंद्र परिहार, सूरज मंगलानी, रणवीर सिंह, अनीष जैन, अनुराग सिंह, विजय यादव, पप्पू शर्मा, हरिओम सिंह, रामकिशोर सिंह, गोखलेश सिंह, कोमल चौबे, दीपक जैन, गिरीश सुथार, श्रेणिक पारेख, राहुल मल्लाह, टीपू खान, देवशंकर श्रीवास्तव, आशीष सिंह, श्रेयांश बैद, राहुल साहू, पवन यादव, नागेश साहू, नवीन केशरवानी सहित अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button