लखनऊ/उत्तरप्रदेश

भाजपा का दिवालियापन देखिए चुनाव लड़ाने के लिए प्रत्याशी तक नहीं, BJP पर अखिलेश यादव ने फिर साधा निशाना…

लखनऊ. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ”दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी का दावा करनेवालों का दिवालियापन देखिए कि उनके पास चुनाव लड़ाने के लिए प्रत्याशी तक नहीं है. इसका मतलब या तो भाजपा के पास कोई कार्यकर्ता नहीं है या फिर भाजपा में अपने कार्यकर्ताओं को टिकट न देकर अपमान करने की परंपरा है. भाजपा अंदरूनी लड़ाई में उलझी है.”

शाहजहांपुर की मेयर प्रत्याशी रही अर्चना वर्मा ने बीजेपी ज्वाइन कर ली. इसके बाद बीजेपी ने उनको शाहजहांपुर से अपना मेयर प्रत्याशी भी घोषित कर दिया. इसको लेकर सपा ने भाजपा पर निशाना साधा है. अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी दिवालिया हो गई है.

बता दें कि सपा ने शाहजहांपुर से माला राठौर को मेयर प्रत्याशी बनाया है. आपको बता दें कि माला राठौर सपा से पूर्व जिला उपाध्यक्ष सर्वेश राठौर की पुत्रवधू है. सर्वेश राठौर लंबे समय से सपा में कई पदों पर रहे हैं. सपा का दावा है कि वह मजबूती से चुनाव लड़ेंगे और बड़ी जीत दर्ज करेंगे.

Back to top button