लखनऊ/उत्तरप्रदेशदेशनई दिल्ली

मेरे जीवन का लक्ष्य गरीबों को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराना, CM योगी ने मथुरा पहुंचकर कहा…

मथुरा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज मथुरा दौरे पर पहुंचें हैं. जहां सीएम योगी बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार कर रहे हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मथूरा के बीएन पोद्दार इंटर कॉलेज में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मेरा जीवन का लक्ष्य गरीबों को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराना है. उनका जीवन बेहतर करना है.

सीएम योगी ने कहा कि विकास के नए-नए प्रोजेक्ट जैसे-हाईवे, एयरपोर्ट, आईआईटी, आईआईएम संस्थानों का निर्माण करना हमारा लक्ष्य है. यह सब एक समय सीमा के अंदर हो रहे हैं. सीएम ने अपने संबोधन में कहा कि आज भारत की शक्ति का दुनिया लोहा मान रही है. दुनिया के अंदर जहां कहीं भी कोई समस्या आती है तो विश्व के नेता भारत की ओर देखते हैं. जब-जब भारतीयों की बात आई पीएम ने तुरंत निर्णय लिया. उन्होंने कहा कि भारत ने बिना देरी किए ऑपरेशन कावेरी शुरू किया. भारतीयों को सुरक्षित वापस आने की कार्रवाई शुरू हुई.

मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे पहले प्रदेश में यह स्थिति थी कि कोई भी गुंडा माफिया किसी की भी झुग्गी झोपड़ी में कब्जा कर लेता था. आज प्रदेश में गुंडों-माफिया की यह स्थिति है कि वह गले में तख्ती लटकाकर घूम रहा है. आज ढाई-ढाई लाख रुपए देकर गरीब का घर बनवाया जा रहा है.

Back to top button