पेण्ड्रा-मरवाही

बारिश बंद, चटक धूप लेकिन प्रताप भानु का छाता चर्चा में

मरवाही। उत्तर मरवाही के क्षेत्र क्रमांक 21 से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ रहे प्रताप भानु का सघन जनसम्पर्क जारी है। अपने जनसम्पर्क में बगरार पहुंचे प्रताप भानु ने ग्रामीणों से मिलकर उन्हें जिताने की अपील की। अपने प्रवास में बगरार पहुचे प्रताप भानु ने कहा कि बगरार गांव से उनका घरेलू रिश्ता है। उन्होंने कहा कि वे बगरार के विकास के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे।

उन्होंने कहा कि बगरार की बहुप्रतीक्षित मांग  रपटा कम स्टॉप डेम को जिला पंचायत बिलासपुर से स्वीकृत करवाने की भरपूर कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा कि बगरार के लिए मैं नया नही हूं और सभी लोगो का आशीर्वाद मुझे मिलेगा  ऐसा मेरा विश्वास है। उन्होंने अपने प्रचार के दौरान सैला नृत्य खेल रहे गांव वालों से सम्पर्क कर उनसे अपना आशीर्वाद मांगा।

उनके जनसम्पर्क के दौरान प्रताप भानु के साथ जोगी कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता वीरेंद्र बघेल सहित बगरार के पूर्व सरपंच अमोल सिंह, रोहित रैदास,सत्तम लाल रजक, तोपचन्द रजक,रामसहाय केवट,चिरौंजी सहिश,गंगा प्रसाद, रामचरण केवट, कमल कुमार,शुखसेन सहिस, सहित सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित रहे।

चुनाव प्रचार के लिए बगरार पहुचे प्रताप भानु का अलग ही अंदाज देखने को मिला वो अपने साथ छाता ले के चलते हैं। ज्ञात हो कि इस चुनाव में उनका चुनाव चिन्ह छाता है।

Back to top button